Saturday, January 7, 2012

UPMSB increases TGT/PGT Posts for Advertisement Published on 18-Nov-2011, UP

टीजीटी-पीजीटी के 245 पद बढ़े (Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Sewa Chayan Board - UPMSB increases TGT/PGT Posts for Advertisement Published on 18-Nov-2011)
 
Last Date : 16-01-2012
 
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 18 नवंबर, 2011 को विज्ञापित पदों में और इजाफा कर दिया है। अब टीजीटी व पीजीटी के कुल पदों की संख्या 1,759 हो गई है। चयन बोर्ड ने पिछले माह प्रशिक्षित स्नातक के 1,197 व प्रवक्ता के 317 पदों पर आवेदन मांगे थे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय हाईस्कूल/इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के पदों पर पिछले माह आवेदन मांगे थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2012 है। बोर्ड ने पहले प्रशिक्षित स्नातक के 1,197 व प्रवक्ता के 317 पद घोषित किए थे। बोर्ड ने 6 जनवरी 2012 तक मिले अधियाचन के आधार पर प्रशिक्षित स्नातक के 192 व प्रवक्ता के 53 पद बढ़ा दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.आरपी वर्मा ने बताया कि पदों की संख्या अभी और बढ़ेगी। अभी अधियाचन आ रहे हैं, जिसे जून 2012 तक स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद आने वाले अधियाचन अगली विज्ञप्ति में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आगरा मंडल में टीजीटी के 77, पीजीटी के 22 पद व बरेली मंडल में टीजीटी के 9 पद बढ़े हैं। देवीपाटन मंडल में टीजीटी के एक, गोरखपुर में 50 पद व पीजीटी के 18 पद बढ़े हैं। झांसी मंडल में टीजीटी के चार, लखनऊ मंडल में टीजीटी के 14 पद व पीजीटी के 7 पद बढ़े हैं। मेरठ मंडल में टीजीटी के 28 व पीजीटी के चार पद, मिर्जापुर में टीजीटी के 3, वाराणसी में टीजीटी के 6 व पीजीटी दो पद बढ़े हैं। इस प्रकार टीजीटी के 192 व पीजीटी के 53 पद बढ़े हैं।
News : Jagran (7.1.12)
*************

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.