Thursday, January 19, 2012

UPTET : 10 thousand forged application for Primary Teacher selection in UP through TET Exam


शिक्षक चयन में दस हजार फर्जी आवेदन
 ( UPTET : 10 thousand forged application for Primary Teacher selection in UP through TET Exam.)


अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए लगाए टीईटी के फर्जी मार्कशीट -
इलाहाबाद। टीईटी के सहारे सहायक अध्यापक चयन की आस लगाए कई अभ्यर्थियों ने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, मिर्जापुर, फैजाबाद, आगरा मंडलों में स्क्रूटनी में दस हजार ऐसे आवेदन पाए गए जिनमें फर्जी मार्कशीट लगाई गई हैप्रदेश भर में शिक्षक चयन के लिए सवा करोड़ आवेदन पत्र जमा हुए हैं। सर्व शिक्षा अभियान और निदेशालय को मानीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। निदेशालय और सर्व शिक्षा अभियान ने मंगलवार तक की स्क्रूटनी से जो आंकड़े जुटाए हैं, उसके मुताबिक प्रदेश भर में 10170 आवेदनों के साथ फर्जी सर्टिफिकेट लगे हैं
 
 
 
हैरानी यह कि ज्यादातर ने टीईटी के फर्जी सर्टिफिकेट लगाए हैं। टीईटी के अंकपत्र अभी वेबसाइट पर पड़े हैं। जितनी बार संशोधन हुए हैं, उनका ब्योरा भी दर्ज है लेकिन इसके बाद भी अभ्यर्थियों ने फर्जी अंकपत्र लगाने में हिचक नहीं दिखाई। मानीटरिंग में लगे सर्व शिक्षा अभियान के सह समन्वयक और उप निदेशक जयपाल गर्ग ने बताया कि उनमें से ढाई हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन के साथ हाईस्कूल, इंटर की जो मार्कशीट लगी है, उसके भी फर्जी होने की आशंका जताई जा रही है। बताया कि जांच के बाद पूरी रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी
News : Amar Ujala (19.1.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.