Sunday, July 22, 2012

KVS : टीजीटी भर्ती के परिणाम घोषित करने पर रोक


KVS : टीजीटी भर्ती के परिणाम घोषित करने पर रोक

Stay on Kendriye Vidhyalay Sanghtan (KVS) Recruitment for the post of TGT due to change in Pre Decided Process

जोधपुर । केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण की जोधपुर पीठ ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टी.जी.टी.) भर्ती के परिणाम घोषित करने पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह आदेश जोधपुर पीठ के सदस्य डॉ. के.बी.एस. रंजन व बी.के. सिंह ने याचिकाकर्ता मुकेश हर्ष की ओर से अधिवक्ता राजीव पुरोहित की याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद पारित किया है


अधिकरण ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन को याचिका का दो सप्ताह में जवाब पेश करने का आदेश देते हुए कहा कि वे टी.जी.टी. की भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दें तथा न ही परिणाम घोषित करें। याचिकाकर्ता हर्ष की ओर से केन्द्रीय विद्यालय संगठन पर आरोप लगाया गया कि टी.जी.टी. भर्ती प्रक्रिया में नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। यहां तक कि विज्ञप्ति में बताई भर्ती प्रक्रिया से हट कर बिना मुख्य परीक्षा लिए ही सीटीईटी के आधार पर वरीयता निर्धारित कर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है

जबकि भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा तथा उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर चयन प्रक्रिया बताई गई थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि भर्ती प्रक्रिया के विज्ञप्ति से हट कर नई चयन प्रक्रिया अपनाना विधि सम्मत नहीं है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से याचिका का जवाब पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा गया। अधीकरण ने भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित करने पर रोक लगाते हुए मामले की सुनवाई 9 अप्रेल को करने का आदेश दिया


News Source : http://www.pressnote.in/Jodhpur-News_159946.html
*************************

A similar case can be happen in UP, If we correlate UP Primary Teacher Recruitment with KVS (TGT) Recruitment on the following lines -
 टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा घोषित करने पर इस बात की संभावना भी है कि परीक्षा में ऊंची मेरिट हासिल करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो अनियमितता में शामिल न हों, वे अदालत का दरवाजा खटखटायें। हालांकि परीक्षा उत्तीर्ण करने के कारण ऐसे अभ्यर्थी अर्ह माने जाएंगे

As UPTET candidate already wait from a long time for removal of STAY in teachers recruitment, 
And If process changes then how long we have to wait for selection, if another stay happens like KVS Recruitment.
And if matter escalated up to Supreme Court then when will decision comes, and when will selection start.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.