Wednesday, July 18, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन


टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

लखनऊ में लाठीचार्ज का विरोध, गिरफ्तार अभ्यर्थियों को रिहा करने की मांग
न्यूज़ साभार  :  Amar Ujala (18.7.12)

I am publishing collected news published at various places in UP. If some places left then pardon me.
News is for your review and feedback.(Many of news related pics not published. But some of them will be publish in next 30-60 min. )
Thanks.

मुजफ्फरनगर/शामली।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर ही किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार को टाउन हॉल परिसर में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शिक्षकों की भर्ती को टीईटी मेरिट पर ही किए जाने की मांग को दोहराया। जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि शैक्षिक मेरिट पर भर्ती किया जाना बेहद निराशाजनक है। लखनऊ में 12 जुलाई को मोर्चा पदाधिकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर बेहद निंदनीय कार्य किया है। मोर्चा पदाधिकारियों पर लगाई गईं आपराधिक धाराएं अगर जल्द ही वापस नहीं ली गई तो प्रदेशभर में आंदोलन चलाया जाएगा। फारूख हसन, संजय राजपूत, राजीव कौशिक, साकिद अली, अमित बालियान, अलंकार शर्मा, दीपक मित्तल, आतिश गुप्ता, पिंकी, मोनिका, आरती, पूनम मित्तल, रुचि, श्वेता सिंह, नईमुद्दीन, मोहित, नदीम, नीरज, कपिल शर्मा, मनोज, विनोद, देवदत्त आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




शामली। टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को मोर्चा के सचिव आफताब और प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में टीईटी अभ्यर्थी शामली रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए। यहां से वे जुलूस के रूप में अग्रसेन पार्क, सुभाष चौक होते हुए सपा कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया, लेकिन सपा जिलाध्यक्ष किरणपाल कश्यप के हरिद्वार में होने के कारण टीईटी अभ्यर्थी एसडीएम शामली रामकेवल तिवारी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और लखनऊ में हुए लाठीचार्ज का विरोध किया।
अभिलाष नवेद, अमित, रोहित, सुधीर, रवि शर्मा, जितेंद्र, राजू, प्रदीप, महिपाल मलिक, पकंज, मनोज, मुजम्मिल, रोहित, प्रदीप मौजूद थे।
***************************
बेसिक शिक्षा विभाग की मांग पर डायट ने जताई बेबसी
शिक्षकों को तरसेेंगे स्कूल

सहारनपुर। नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकांश स्कूलों में निशुल्क पुस्तकें भी वितरित कर दी गई हैं। सबसे बड़ी समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरे होने के आसार दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। हाल यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की गई मांग पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी ने अपनी बेबसी जाहिर कर दी है।
डायट के मुताबिक करीब 150 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, मगर उनकी यह ट्रेनिंग सितंबर अक्टूबर तक ही पूरी हो पाएगी। इतना ही नहीं इस ट्रेनिंग के बाद भी नए शिक्षक उपलब्ध कराना आसान नहीं होगा। क्योंकि इन प्रशिक्षुओं को प्रदेश सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा से गुजरना होगा।
इससे यह बात साफ है कि बेसिक शिक्षा विभाग की गुहार के बावजूद अगले तीन चार माह तक तो नए शिक्षक मिलने की कोई गुंजाइश है ही नहीं। नए शिक्षा सत्र में शिक्षकों की यह समस्या इसलिए खड़ी हुई है कि बीते सत्र से बेसिक स्कूलों में 210 अध्यापकों को सेवानिवृत्त किया गया है। इतने शिक्षकों के रिक्त पदों को पूरा करने के लिए अब विभाग के पास अध्यापकों के स्थानांतरण या समायोजन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बेसिक स्कूलों के शिक्षकों में खलबली मची हुई है कि कहीं अध्यापकों की कमी के चलते उन्हें दूरदराज और आवागमन में जटिल क्षेत्रों के स्कूलों में न भेज दिया जाए
ट्रेनिंग ही पूरी नहीं तो कहां से देंगे टीचर
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के लिए शिक्षक तो मांगे जा रहे हैं, लेकिन समस्या यह है कि डायट के प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण ही पूरा नहीं हुआ है, जबकि सन् 2004 के अभ्यर्थियों के मामले न्यायिक स्तर पर विचाराधीन है। इसलिए पहले ट्रेनिंग पूरी होने और फिर टीईटी में एग्जाम क्लीयर करने के बाद ही यहां के प्रशिक्षुआें को नए शिक्षक के रूप में स्कूलों को भेजा जा सकेगा
*******************
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
रामपुर। टीईटी संघर्ष मोरचा के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर लाठीचार्ज का विरोध जताया। उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों को रिहा करने की मांग की। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी
मोरचा के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। कार्यकर्ता ने लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी की और काली बांधकर जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होेंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें गिरफ्तार अभ्यर्थियों को रिहा करने, शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। मोहम्मद सलीम, प्रवेश कुमार, भुवनेश गंगवार, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामसरन लाल, प्रेम, गुरपाल, मुर्तजा, कासीम अली, सिफ्ते अली, आशीष, रेहान, प्रेमशंकर, शंकर लाल, रिजवान, दानेश, हरजीत, प्रशांत, संजय शर्मा भी थे
**************
टीईटी मेरिट पर नियुक्ति की मांग
यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के धरने को संबोधित करते उमेश कुमार
आजमगढ़। टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति को लेकर मंगलवार को यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि हम अपनी नियुक्ति को लेकर पिछले कई महीनों से जिले और लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किए। जब हम सब लखनऊ में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, तब हमारे ऊपर बर्बर तरीके से लाठियां बरसाई जाती है। अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन करना क्या अपराध है,जो हमारे भाइयों के ऊपर तमाम धाराएं लगाकर जेल में बंद कर दिया गया। उन्होंने सरकार से टीईटी उत्तीर्ण भाईयों के ऊपर से सारी धाराएं हटाते हुए उन्हें ससम्मान छोड़ने की मांग की। साथ ही प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर करवाने की मांग की। धरने में उमेश वर्मा, दीनानाथ शुक्ला, ताड़केश्वर उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार राजभर, रीतेश दूबे, अरूण प्रजापति, सोनू निगम, सूबेदार यादव, प्रशांत कुमार गुप्ता, रामजनम यादव, रविंद्र यादव, सुशील, प्रेमचंद यादव, वृजराज यादव, अजय सिंह, अवनीश कुमार त्रिपाठी, चंद्रभान, अरविंद यादव, सुरेश सिंह, सुरेश, रूबी और पंकज आदि शामिल थे।

*****************
सपा सरकार पर छलावा का आरोप

खमरिया। नगर के मनऊरवीर में मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियाें ने बैठक प्रदेश सरकार पर अभ्यर्थियों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है। वक्ताओं ने कहा कि बसपा सरकार ने संतोष जनक कार्यवाही न करने से अभ्यर्थियों को पूर्ण योग्यता के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति नहीं मिल सकी। वक्ताओं ने  अभ्यर्थियों की नियुक्ति उसी विज्ञापन के आधार पर मेरिट से करने, उच्च न्यायालय के आदेश को संज्ञान में लेकर सहित अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति करने की मंाग की। बैठक में सौरव मौर्य, सुलभ मौर्य, अमित मौर्य, हेमंत , अखिलेश, विनोद यादव, कैलाशनाथ, ओम प्रकाश मौर्य, विजय यादव, नीतू मौर्य, श्वेता, सरिता, अनीता, ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे
******************
टीईटी अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन कर भरी हुंकार
कहा हक के लिए चलाया जाएगा उग्र आंदोलन
• साथियों की जल्द रिहाई की मांग की
•जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

गाजीपुर। मेरिट के आधार पर भरती प्रक्रिया को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने इसी मांग को लेकर लखनऊ गए अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा की। सरकार को चेतावनी दी गई कि आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरना सभा को संबोधित करते हुए रमा त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने हक की मांग कर रहे हैं। टीईटी अभ्यर्थियों पर सपा की सरकार अब तक तीन बार लाठीचार्ज करा चुकी है। डंडे के बल पर हमें अपनी आवाज उठाने से रोका जा रहा है। राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे 12 साथियों पर फर्जी मुकदमे लाद कर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है। सत्य कभी पराजित नहीं होता
अन्य वक्ताओं ने कहा कि अखिलेश सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रही है। यह कृत्य पूरी तरह से कायरता का प्रतीक है। चेतावनी दी गई कि अगर सरकार गिरफ्तार अभ्यर्थियों को तत्काल रिहा कर उनके मुकदमे वापस नही लेती तो अब हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर आनंद सिंह, सुशील, संजय, मनोज, बृजेशमणि, अजय गिरी, अनिल देव, रमाकांत, देवेन्द्र प्रमोद कुशवाहा, चंद्रजीत गौतम आदि ने विचार व्यक्त किया

*****************

सरकार ने दिया तानाशाही का परिचय

•लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना

मऊ। लखनऊ में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि सरकार की पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता की वजह से आज तक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। टीईटी परीक्षा का रिजल्ट निकलने के काफी समय बाद भी भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं की जा सकी है। टीईटी मेरिट के आधार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती अविलंब शुरू करने के लिए गत 12 जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के दौरान लाठीचार्ज और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर तानाशाही मानसिकता का परिचय दिया है। इसी क्रम में मुहम्मद अहमद ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर ही भर्ती की जाए। शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भर्ती नहीं करने दिया जाएगा। धरने में रणवीर सिंह, अरुण कुमार, संतोष यादव, स्वामीनाथ शर्मा, धनंजय, राजकुमार, शिवकुमार शर्र्मा, प्रमोद प्रजापति, संजय भारती, बबलू कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे

**************
माफियाओं की भर्ती पर निगाहें : मिश्रा
टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थी अनशन पर बैठे, नारेबाजी भी की

पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में हो रहे विलंब के खिलाफ टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने नेहरू पार्क में एक दिवसीय अनशन पर बैठे। अनशनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की।
मंगलवार को नेहरू पार्क में बैठे अनशनकारियों को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राइट टू एजूकेशन लागू हुए तीन वर्ष बीत गए, मगर अब तक रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही है। जबकि लाखों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित हुए काफी समय बीत चुका है, मगर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई। शिक्षा माफियाओं की भर्ती प्रक्रिया पर पुरी निगाह लगी हुई है और लगातार व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा शिक्षकों की नियुक्ति न होने से टीईटी उत्तीर्ण डिग्री धारक अभ्यार्थियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। अनशनकारियों ने शाम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। अनशन पर बैठने वालों में हरिपाल सिंह, हेमंत यादव, रणविजय सिंह, सत्यपाल, आकाश, जीशान, अमित कुमार, नीलेश सक्सेना, नागेंद्र दीक्षित, सुमित माथुर, वीरेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, अफसर हुसैन, महबूब, मुकेश, नारायण गुप्ता सहित काफी लोग थे
**************
टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों का विरोध प्रदर्शन
गोरखपुर। 12 जुलाई को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियोें पर लाठीचार्ज तथा प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव और प्रदेश संचालक राजेश प्रताप सिंह समेत 11 लोगों पर मुकादमा दर्ज करने के विरोध में प्रदर्शन किया। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी बेरोजगार पंत पार्क से रैली निकालकर गांधी प्रतिमा पहुंचे और एक दिन का उपवास रखकर अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। (ब्यूरो)
**********
टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

•दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने और गिरफ्तार अभ्यर्थियों की रिहाई की  मांग
सीतापुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक मंगलवार को लोहारबाग नेहरू पार्क में हुई। बैठक में गत 12 जुलाई को राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियाें पर बर्बर लाठीचार्ज और हुसैनगंज के थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मुकदमे कायम किए जाने की निंदा की गई।
बैठक के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने और जेल में निरुद्ध टीईटी अभ्यर्थियों की शीघ्र रिहाई की मांग की गई।
इस मौके पर सर्वेश जोशी, दिलीप श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, बृजमोहन मिश्रा, नवीन सिंह, सत्य प्रकाश, बृजमोहन आदि उपस्थित थे।

***************
टीईटी अभ्यर्थियों पर दर्ज केस वापस हो
फैजाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों की एक बैठक गुलाबबाड़ी उद्यान में हुई। इस दौरान बीती 12 जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निंदा की गई। जेल में बंद अभ्यर्थियों को रिहा करने तथा मुकदमा वापस लेने की मांग भी की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि यदि शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होगी तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। संचालन कोषाध्यक्ष अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। बैठक को आदिबंश, मिर्जा, खादिम मुकेश कुमार, उमाशंकर गौतम, राजकुमार, अतीक, अनिल तिवारी, संतोष कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया
*****************
युवाओं का दमन कर रही है सरकार’
सुलतानपुर। लखनऊ में 12 जुलाई को हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने धरना दिया। कहा कि लाठीचार्ज से आंदोलन थमने वाला नहीं है। मांगें पूरी होने तक यह जारी रहेगा। तिकोनिया पार्क में धरना दे रहे टीईटी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सूबे की सरकार युवाओं का दमन करने में लगी है। जिलाध्यक्ष राकेश अग्रहरि ने कहा कि उन्हें छोड़ा जाए एवं उनकी मांगों को पूरा किया जाए। अभ्यर्थियों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा
*************
टीईटी संघर्ष मोर्चा का समर्थन
सुल्तानपुर। एसएफआई ने टीईटी संघर्ष मोर्चा का समर्थन करने की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने इस आशय की जानकारी बयान जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की ओर से टीईटी अभ्यर्थियों के पक्ष में उनकी नियुक्ति के लिए कदम नहीं उठाए गए तो एसएफआई जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेगी

News Source : Amar Ujala (18.7.12)

**************************************


After seeing these news, You can found that almost everywhere candidates demanded selection through TET Merit, which is also approved by Allahabad Highcourt.


TET candidates aware that if process is changed then whole process of selection may be halt/stuck. 
Already TET candidates facing stay given by the Allahabad High court.


If you people have any opinion then please share on blog through comments.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.