Thursday, August 23, 2012

UPTET Shiksha Mitra : रेग्युलर शिक्षामित्र बनेंगे शिक्षक


UPTET Shiksha Mitra : रेग्युलर शिक्षामित्र बनेंगे शिक्षक


देवरिया: नियमित स्नातक शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने शासनादेश जारी कर दूसरे बैच के प्रशिक्षण को हरी झंडी दे दी है। शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण 25 अगस्त से डायट पर होगा। शिक्षामित्रों का चयन पुराने मानक के अनुसार किया जाएगा

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक महेंद्र सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में कहा है कि शिक्षामित्र बनने के बाद जिन लोगों ने 25 जुलाई 2012 के पहले व्यक्तिगत या संस्थागत स्नातक किया है, ऐसे शिक्षामित्र भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। शिक्षामित्रों का चयन प्रथम नियुक्ति की तिथि के क्रम में किया जाएगा। अगर एक ही तिथि को कई शिक्षामित्रों की नियुक्ति हुई है तो उच्च शिक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन के समय आरक्षण नियमों का पालन होगा, जो शिक्षामित्र नियुक्ति के समय इंटर थे और संस्थागत रूप से स्नातक की डिग्री प्राप्त किए हैं, ऐसे शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षाविधि के माध्यम से प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने डायट के प्राचार्यो को दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए अधिगम सामग्री मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक से प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया है।

उधर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार यादव ने कहा कि यह सब संगठन के संघर्ष की देन है। दूसरे बैच के प्रशिक्षण में 1190 शिक्षामित्र शामिल होंगे


Source : Jagran (23.8.12)
************************************
Shiksha Mitra going to become Regular Teacher in UP. However it is good to provide employment.
But when so many UPTET qualified candidates available then Government should think about them also.
Objective of CTET/TET should also taken into consideration which is framed by NCTE to maintain quality in teaching.

1 comment:

  1. regular ba/bsc/bcom mein 75% attendance aniwarya hoti.siksha mitron ko 1 month mein 1 casual leave mil sakti hai.

    fir kaise 75% sansthagat graduation kar sakte ho.koi banda ispe court paunch gaya tab graduation dgree amanya kar di ja sakti hai..vote bank ke liye rajya sarkar kuch bhi kar sakti hai .

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.