Tuesday, March 5, 2013

UPTET : टीईटी प्रकरण में अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र की चेतावनी...........

UPTET : टीईटी प्रकरण में अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र की चेतावनी...........


Court gave one month time for implementation of new advertisement along with reply by 24th April 2013 else charges may be framed on concerned authorities.



 इलाहाबाद : बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि प्रथमदृष्टया इस प्रकरण में आदेशों की अवहेलना प्रतीत होती है। कोर्ट ने सख्त कदम उठाते हुए अधिकारियों को आदेश के अनुपालन के लिए एक माह का समय दिया है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि ऐसा न होने पर आरोप पत्र तैयार किया जाएगा। मामले की अगली तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस तिथि को अधिकारियों से जवाबी हलफनामा भी मांगा गया है

विश्वनाथ प्रताप सिंह की ओर से दाखिल अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने यह आदेश सुनाया। याचिका में कोर्ट के उस आदेश की अवहेलना किए जाने की बात कही गई थी जिसमें बीए-बीएससी, बीएड अभ्यर्थियों को भी भर्ती में शामिल करने के लिए कहा गया था। मंगलवार को याची का पक्ष रखते हुए अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी ने कोर्ट के संज्ञान में यह तथ्य रखा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी तक भूल-सुधार नहीं प्रकाशित किया है और वेबसाइट भी नहीं शुरू की गई है। गौरतलब है कि अदालत भूल-सुधार प्रकाशित करने और वेबसाइट शुरू करने का आदेश पूर्व में ही दे चुकी है

उल्लेखनीय है कि गत 16 जनवरी को अदालत ने बीए, बीएससी के साथ बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों भर्ती में शामिल करने का निर्देश दिया था। इसके लिए 15 दिन की समय सीमा निश्चित की गई थी। आदेश का अनुपालन न होने पर यह अवमानना याचिका दायर की गई है


News Source : जागरण Jagran (5.3.2013)
*****************************************************
See, What court said -

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 40

Case :- CONTEMPT APPLICATION (CIVIL) No. - 910 of 2013

Petitioner :- Bishwanath Pratap Singh
Respondent :- Sanjay Sinha, Secry., Basic Education And Others
Petitioner Counsel :- Ashish Tripathi

Hon'ble Devendra Pratap Singh,J.
It is alleged that the order dated 16.1.2013 passed by this Court� in writ petition no. 2366� of 2011� has been violated. From a perusal of the petition, a prima facie case is made out. 
Issue notice to opposite parties fixing 24.4.2013. 
The counter affidavit may be filed within the aforesaid period or else charges may be framed after summoning the noticee. 
However, one more opportunity is granted to the opposite parties to comply with the order within a month. 
If by the next date fixed the directions of the writ court are not complied with and an affidavit to that effect is not filed, the opposite parties shall remain present before this Court on the next date. 
The office may send a copy of this order along with the notice.

Order Date :- 5.3.2013
AU


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2417249


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.