Friday, June 28, 2013

UPTET 2013 Answer Key / Solved Paper http://upbasiceduboard.gov.in EXPECTED CUTOFF MARKS 2013





UPTET-2013 ANSWER SHEET
प्राथमिक स्तर हेतु
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु
प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा)
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा)



प्राथमिक स्तर हेतु
Series-0 Series-P Series-Q Series-R Series-S Ans. Key
PRI-2013
Sequence Chart With Answer Key
Part-I  Child Development and Cognition
Part-II  Language-1 Hindi
Part - III  Language-2 English
Part - III  Language-2 Urdu
Part - III  Language-2 Sanskrit
Part - IV   Mathematics
Part - V   Environmental Education

उच्च प्राथमिक स्तर हेतु
Upper Primary -
UPRI-2013
Sequence Chart With Answer Key


Series-0 Series-W Series-X Series-Y Series-Z Ans. Key
Part-I  Child Development and Cognition
Part-II  Language-1 Hindi
Part - III  Language-2 English
Part - III  Language-2 Urdu
Part - III  Language-2 Sanskrit
Part - IV (A)   Mathematics & Science
Part - IV (B)   Social Studies & Other Subjects



प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा) / Primary Level Language Paper
PRI-L-2013
Series-0 Series-A Series-B Series-C Series-D Ans. Key
Part-I  Child Development and Cognition
Part-II  English Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III  English Grammar
Part - II  Sanskrit Parigyan (Gadya & Padya)
Part - III  Sanskrit Grammar
Part-II  Urdu Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III  Urdu Grammar
http://upbasiceduboard.gov.in/PRI_LANGUAGE.pdf


उच्च प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा) / Upper Primary Level Language Paper -

UPRI-L-2013
Sequence Chart With Answer Key

Series-0 Series-E Series-F Series-G Series-H Ans. Key
Part-I  Child Development and Cognition
Part-II  English Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III  English Grammar
Part - II  Sanskrit Parigyan (Gadya & Padya)
Part - III  Sanskrit Grammar
Part-II  Urdu Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III  Urdu Grammar
http://upbasiceduboard.gov.in/UPRI_LANGUAGE.pdf


Expected result is around 10% i.e 10% or below 10% canidates can qualifify this exam as exam was tough. And comparative to CTET standard.

News -


टीईटी:अभ्यर्थी का रिश्तेदार दे रहा था परीक्षा

 एटा: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर प्रशासन की सतर्कता काम आई। परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को शुक्रवार को दबोच लिया गया। उसे नगर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उधर, अभ्यर्थी के खिलाफ भी एआइआर दर्ज कराई गई है। बीएसए शौकीन सिंह यादव के मोबाइल पर किसी व्यक्ति का गुरुवार सुबह मैसेज आया। इसमें जेएलएन कॉलेज में टीईटी में अभ्यर्थी के स्थान पर उसके एक रिश्तेदार द्वंारा परीक्षा देने की जानकारी नाम और रोल नंबर के साथ दी गई थी। बीएसए ने जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.उदयवीर सिंह यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि कमरा नंबर एक में अभ्यर्थी देवेंद्र प्रताप सिंह के स्थान पर उसका रिश्तेदार अशोक कुमार निवासी नगला राम बक्श एत्मादपुर परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसकी सूचना देने के साथ ही युवक को पुलिस को सौंप दिया गया।

इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा

राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, जेएलएन डिग्री कॉलेज, श्री अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, वाष्र्णेय इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, असीसी कॉन्वेंट विद्यालय, ट्यूलिप स्कूल, बीपीएस विद्यालय में टीईटी की पहली पाली की परीक्षा हुई। दूसरी पाली की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई।

परीक्षा दी, लेकिन दिल में टीस

एटा: परिषदीय विद्यालयों में तैनात अध्यापकों और शिक्षा मित्रों ने टीईटी परीक्षा तो दी, लेकिन उनके दिल में अभी भी तैयारी न होने की टीस है। उनका कहना है कि बीएलओ, आर्थिक गणना, हाउस होल्ड सर्वे आदि कामों में उलझे रहे। इसके कारण तैयारी नहीं हो सकी

********

दूसरे दिन भी टीईटी परीक्षा में दिखी सख्ती

जागरण संवाददाता, (कुशीनगर ): शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे दिन शुक्रवार को भी पूरी तरह से सख्ती दिखी। परीक्षा में पांच केंद्रो पर कुल चार हजार परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 192 ने परीक्षा छोड़ दी।

गुरुवार को दो पालियों में हुई परीक्षा के बाद दूसरे दिन भी प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या मनमानी की शिकायत परत्वरित कार्रवाई के लिए हिदायत दी गयी थी तो पुलिस के जवान अधिक संख्या में केंद्रो के बाहर जमे रहे। कक्ष निरीक्षक के अलावा किसी भी बाहरी के अंदर जाने पर पाबंदी थी। तैनात आब्जर्वरों ने मौके पर पहुंच केंद्र का जायजा लिया। जूनियर स्कूलों में तैनाती की अर्हता के लिए हुई इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में नगर के राजकीय कन्या इंटर कालेज, हनुमान इंटर कालेज, मिशन परसौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किसान इंटर कालेज साखोपार व बुद्ध इंटर कालेज के पांच केद्रों पर चार हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन 192 ने परीक्षा छोड़ दी


********
225 ने टीईटी से कर लिया किनारा

हरदोई, संवाददाता : शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ परीक्षा को संपन्न कराया गया। डीएम एके द्विवेदी सहित मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लेकर नजर रखी। परीक्षा में 123 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। दोनों दिन में 225 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुक्रवार को नगर के 11 कालेजों को केंद्र बनाया गया था। दो पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। डीएम ने राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानाचार्य सियाराम निर्मल से परीक्षा के संबंध में जानकारी ली। वहां पर मजिस्ट्रेट के रूप में उपायुक्त मनरेगा अजीत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। नगर मजिस्ट्रेट शिव रतन लाल वर्मा ने भी जीआईसी सहित अन्य केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

परीक्षा के नोडल अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न करा ली गई है। कहीं पर भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई। उत्तर प्रपत्र को सुरक्षित कोषागार में रखवाया गया है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के साथ इलाहाबाद भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 153 अभ्यर्थियों के गैरहाजिर रहने की जानकारी मिली है। दोनों दिन परीक्षा छोड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल 225 हो गई है
***************

टीईटी में मुन्ना भाई बने गुरूजी

- गोंडा में एक नाम से परीक्षा दे रहे दो लोग जेल भेजे गए

----------------------

लखनऊ : मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बाद राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में भी मुन्ना भाई सक्रिय हो गए हैं। कल टीईटी के पहले दिन विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा दे रहे 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। गोंडा में दो अभ्यर्थी एक ही नाम पर परीक्षा देते पकड़े गए। उन्हें जेल भेज दिया गया है। पहले दिन परीक्षा में उपस्थिति 95 प्रतिशत रही।

गोंडा में परिषदीय स्कूल के एक प्रधानाध्यापक को अपने मौसेरे भाई के नाम पर परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रधानाध्यापक को निलंबित भी कर दिया गया है। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक विमल कुमार का प्रवेश पत्र देख कर चौंक गए। विमल के नाम पर प्राथमिक विद्यालय दर्जीपुरवा, कर्नलगंज के प्रधानाध्यापक गणेश प्रताप सिंह थे। जांच में पाया गया कि प्रवेश पत्र में नाम तो विमल अंकित था, लेकिन फोटो गणेश प्रताप सिंह की लगी थी। गणेश अपने मौसेरे भाई विमल की परीक्षा दे रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गणेश प्रताप के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गणेश प्रताप सिंह को निलंबित भी कर दिया गया।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को प्रथम पाली 174 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कहीं से भी अव्यवस्था के समाचार नहीं हैं। दूसरी पाली के 77 केंद्रों पर भी शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। बलिया में 11 अभ्यर्थी दोनों कार्बन कापी लेकर चले गए जबकि एक कार्बन कापी उन्हें जमा करनी थी। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा आजमगढ़ में दो, कानपुर में एक, कासगंज में एक और सिद्धार्थनगर में एक के खिलाफ इसी आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। सचिव के अनुसार यह माना जा रहा है कि परीक्षार्थी भूलवश दोनों कापियां लेकर चले गए। उनके घर संपर्क किया जा रहा है।

रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर ने बताया कि आज 867 केंद्रों पर अपर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी जिसमें पांच लाख 47 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा होगी जिसमें लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे
***********************

टीईटी : सामान्य परीक्षा के कठिन प्रश्नों ने उलझाया

निज प्रतिनिधि, कासगंज: शुक्रवार को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) जिले के सात केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली की सामान्य परीक्षा के कठिन पेपर ने परीक्षार्थियों का पसीना छुड़ा दिया।

शुक्रवार को यह परीक्षा श्रीमती शारदा देवी जौहरी कन्या डिग्री कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, श्री गणेश इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज, आजाद गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। प्रथम पाली में सामान्य परीक्षा के लिए 3302 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सामान्य परीक्षा का पेपर काफी कठिन रहा। परीक्षार्थी इसमें उलझे रहे। दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 571 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 29 अनुपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था की कमान अपर जिलाधिकारी बाल मयंक मिश्र ने संभाली।


अफसरों ने संभाली थी व्यवस्था की कमान

कासगंज: शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने कासगंज के उपजिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य, सहावर के एसडीएम हरीशंकर शर्मा, एसडीएम पटियाली के साथ-साथ सीओ एके सिंह, सरजीत सिंह, सीओ पटियाली को व्यवस्था में लगाया था। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर शिक्षा विभाग व प्रशासन का एक-एक प्रतिनिधि तैनात किया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा एवं बीएसए दीवान सिंह के नेतृत्व में दो उड़न दस्ते लगे थे।


स्काउट गाइड ने किया सहयोग

कासगंज: दूरदराज से आए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी देने के लिए स्काउट गाइड ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाया। टीईटी परीक्षार्थियों को न केवल जानकारी दी बल्कि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया



News Sabhaar : Jagran (28.6.13) / Popular news paper of north India





Search Terms - UPTET Answer Key 2013, UPTET 2013 Answer Key, UPTET 2013 Paper 1 Answer Key, UPTET Paper 2 Answer Key , UPTET Set A Set B Set C Set D Answer Key , UPTET 2013 Paper Solution, UPTET 2013 Question Papers, UPTET 2013 Solved Question Papers , UPTET 2013 Answer Key, Uttar Pradesh TET 2013 Answer Key/Paper Solutions, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Answer Key 2013, UPTET question answers 2013, UPTET answer sheet 2013, UP TET answer key 2013, UPTET exam answer key 2013, UPTET key 2013, UPTET answers, UPTET result 2013, UPTET 2013 result date



News -




DOWNLOAD UPTET 2013 ANSWER KEY |EXPECTED CUTOFF MARKS 2013






UP TET Answer Sheet 2013-
The Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) has conducted a Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) on 27 June & 28  June, 2013 and now after the successful completion of exam, the candidates are waiting for answer key of UPTET 2013 exam. The UPBEB held the UPTET 2013 exam for the eligibility criteria for candidates to be eligible to apply for the post of Government Teachers in UP.  The candidates who will be qualified in this exam, will get an opportunity to appear for the recruitment exam for the post of Government Teacher in Primary and Upper Primary schools of Uttar Pradesh.  Lakhs of eligible & aspiring candidates have appeared for theUPTET 2013 exam.
Reportedly more than 6 lakh students have appeared for the UPTET exam 2013 at various exam centers across the state. UP Government is going to conduct the UP recruitment exam for the 70,000+ posts of primary and upper primary teachers in about 9,000 schools of state.

UPTET 2013 Answer Key:

After the completion of UPTET 2013 examination, candidates will be able to download UPTET 2013 Answer Key. This answer Key will be available on the UPBEB official website. Apart from the board, many coaching institutions also provide the UPTET answer sheet for the convenience of candidates who have given the UPTET examination June 2013. 
Though UPTET answer key is not the original or final result but the candidates will get a rough idea of their score in the exam after tallying their written answers with the right answers given in in the answer key.
Many Candidates needs the answer key after the completion of UPTET exam. The candidates who are going to be appeared for UPTET exam 2013, now will be looking for the answer key. An answer key is utilized by the candidates who wants to check their performance. This UPTET 2013 answer key is very important for the candidates in comparing their performance for the approximation in score. UPTET Answer Key 2013 will help the candidates to analyze their score.

UPTET Answer Key 2013 Download:

The Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) announced that they will provide the Answer Key very soon on their official website www.upbasiceduboard.gov.in. Candidates can download their answer key from the UPBEB official website.
DOWNLOAD UPTET 2013 ANSWER KEY|EXPECTED CUTOFF MARKS 2013
As all of you know guyz that there will be two round in the uptet exam 2013 which are conducted separately one by one first round will be conducted for recruiting the teachers for class 1st to 5th as well as in second class will be conducted for recruiting the teachers  for class 6th to 8th.there will be no negative marking in this exam.examination pattern is based on the objective type question andidates will choose the right one or tick the right answer from the various options.Candidates will be selected on the basis of marks he/she got in the uptet 2013 examination or it will be depend on the rank of the candidates.Now  uptet 2013 exam is over and all candidates need to know the uptet answer key 2013 or uptet 2013 expected cutoff marks to measures the performance or calculate the rank of the candidates.uptet answer key or uptet expected cutoff marks will be publish on the official website.All candidates can download uptet 2013 answer key or download uptet expected cutoff marks 2013 from the official website as soon as possible.Here is the method of how candidates can download the uptet answer key or download uptet expected cutoff marks 2013 by follow these simple steps given below
  • 1 Visit the official website of uttar Pradesh
  • 2 Search the link on the official websites
  • 3 Click on the link of uptet 2013 answer key or uptet expected cutoff marks 2013
  • 4 After some time uptet answer key download or uptet expected cutoff marks will be downloa

2 comments:

  1. Kya meri copy check ki jaayegi?
    Aaj main uptet ki pariksha dene gaya.waham pariksha ke dauran ek kakshanirilshak ne meri omr sheet par roll no wala box (jo fill karna hota hai) mein no. 2 ka circle black kar diya jabki mere roll no. mein 2 nahin aata.puchne par bola main aapko bata raha tha kaise fill kiya jayega.usse ulajhne per wo meri copy kahin lekar chala gaya aur ,thodi der baad lauta aur bola ke isse kuch nahin hoga 2 jagah aur sahi roll no. likha hai.
    Mera sawal hai, kya meri copy vheck ki jayegi? Yadi nahin, to mujhe kya karna chahiye?
    Hope you'll help.

    ReplyDelete
  2. Amir sb. i wil suggest first cross check you answers from www.upbasiceduboard.gov.in if you think that you have got enough marks as paper was very tough, only then raise this issue.

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.