Showing posts with label BTC 2013 Apply Online Application Form. Show all posts
Showing posts with label BTC 2013 Apply Online Application Form. Show all posts

Wednesday, November 6, 2013

BTC 2013 Counseling : मेरिट में पिसे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी

BTC 2013 Counseling  : मेरिट में पिसे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी


कौशांबी : बीटीसी 2013 की काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों से जूझते नजर आए। मेरिट की मारामारी में वह पिछड़ चुके हैं। नतीजतन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से सीट छिन गई। बुधवार को हुए साक्षात्कार में भी 76 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

बीटीसी 2013 की प्रवेश प्रक्रिया में हर मोर्चे पर सामान्य वर्ग पुरुष के अभ्यर्थियों को चुनौती मिल रही है। बुधवार को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था। साक्षात्कार के लिए ओबीसी के 119, एससी के 18 और जनरल के 61 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। मेरिट हाई होने के कारण सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी चूक गए। जिसका खामियाजा यह रहा कि ओबीसी व एससी वर्ग ने सीटें छीन लीं। अभ्यर्थियों की मेरिट को देखकर लोग पसीने छोड़ रहे थे। डायट प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्य की मौजूदगी में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। देर शाम तक साक्षात्कार लिया गया। सभी अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों से अभिलेखों का मिलान किया गया। प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्य ने बताया कि सामान्य वर्ग के साक्षात्कार में 76 अभ्यर्थी नहीं आए। इनकी अनुपस्थिति का ब्यौरा शासन को भेज दिया गया है। डायट प्राचार्य ने बताया कि निदेशालय के निर्देश पर साक्षात्कार हो रहा है

News Sabhaar : Jagran (06 Nov 2013 08:58 PM (IST))

Friday, August 30, 2013

BTC 2013 Apply Online Application Form पहली मेरिट सूची 11 सितंबर तक


BTC 2013 Apply Online Application Form पहली मेरिट सूची 11 सितंबर तक

3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन

बीटीसी प्रशिक्षण



लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षण-2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पहली मेरिट सूची 11 सितंबर तक निकलाने की तैयारी है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस बार बीटीसी में 6,68,700 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं। इनमें जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म में कुछ त्रुटि की है तो वह 2 सितंबर तक संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के बाद शिकायत संख्या के सापेक्ष संशोधित फार्म का प्रिंटआउट निकालकर अभ्यर्थी को उस पर अपने हस्ताक्षर कर उसकी प्रति तथा पूर्व में किए गए आवेदन के प्रिंट आउट की प्रति के साथ उसी कार्य दिवस या अगले दिन गृह जनपद के डायट प्राचार्य कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। यदि अभ्यर्थी संशोधन का प्रिंट आउट नहीं जमा करेगा तो उसका संशोधन मान्य नहीं होगा।

तीन से पांच सितंबर तक डायट प्राचार्यो को निर्धारित वेबसाइट पर जाकर एनआईसी द्वारा उपलब्ध लॉगिन आईडी पासवर्ड की मदद से संशोधन को सत्यापित करना होगा। एससीईआरटी सूत्रों के अनुसार 11 सितंबर तक पहली कटऑफ निकालने की तैयारी है। उसके दस दिन बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश भर में बीटीसी की 33,400 सीटें हैं। इनमें से 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं (डायट) एवं एक कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन में बीटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 10,450 तथा निजी क्षेत्रों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 451 संस्थानों में 22,650 सीटें उपलब्ध हैं।3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन


News Sabhaar : डेली न्यूज नेटवर्क / Info taken from FB

Monday, August 26, 2013

BTC 2013 Apply Online Application Form : फर्जीवाड़े के शिकार अभ्यर्थी दोबारा करेंगे च्वाइस लॉक


BTC 2013 Apply Online Application Form : फर्जीवाड़े के शिकार अभ्यर्थी दोबारा करेंगे च्वाइस लॉक

मेरठ/ गोरखपुर : बीएड प्रवेश परीक्षा-2013 के विशेष चरण में च्वाइस लॉक को लेकर धोखाधड़ी की शिकायतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को 37 अन्य अभ्यर्थियों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम पर शिकायत की। इसके पूर्व शिकायत दर्ज कराने वाले 32 अभ्यर्थियों के च्वाइस लाक एकाउंट दोबारा खोलदिए गए। अब वे बीएड प्रवेश के लिए अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प फिर से भर सकेंगे।
अब तक तीन कालेज ऐसे मिले हैं, जिन्हें विकल्प के रूप में सर्वाधिक प्राथमिकता के साथ भरा गया। संभव है कि और भी कालेज इस धोखाधड़ी में सामने आएं। इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को ऐसी ही 37 और शिकायतें मिली हैं। सभी मेरठ और आगरा से हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने वाले गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से सभी की जांच की जा रही है, अगर सही पाई गई तो इन अभ्यर्थियों को भी दोबारा च्वाइस लॉक करने के लिए सुविधा दी जाएगी। च्वाइस लॉक करने की अवधि अब 29 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। रविवार शाम पांच बजे तक कुल 17500 अभ्यर्थियों ने अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प लॉक कर दिया था।
---------------------
संगठन से बाहर हुए संदिग्ध कालेज
बीएड प्रवेश की विशेष चरण की काउंसिलिंग में धोखाधड़ी की बात सामने आने पर स्ववित्तपोषित कालेज प्रबंधक महासभा ने तीनों संदिग्ध कालेजों की संगठन से सदस्यता समाप्त कर दी है। अभ्यर्थियों से धोखा कर च्वाइस लॉक किए जाने के मामले में अब तक जिन तीन कालेजों के नाम सामने आए हैं, उसमें राधारानी डिग्री कालेज जूल्हापुर सिकंदरामऊ आगरा, श्रीकृष्ण योगीराज महाविद्यालय हाथरस तथा पंचवटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड टेक्नालाजी, घाटरोड परतापुर, मेरठ को संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है


News Sabhaar : Jagran (26.8.13)

Saturday, August 17, 2013

BBA / BCA in BTC : इंटर के आधार पर तय होगा बीटीसी में बीबीए अभ्यर्थियों का वर्ग


BBA / BCA in BTC : इंटर के आधार पर तय होगा बीटीसी में बीबीए अभ्यर्थियों का वर्ग


-कला वर्ग में रखे जाएंगे बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स के अभ्यर्थी

-संशोधित विज्ञप्ति जारी

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के आधार पर बीटीसी 2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कला या विज्ञान वर्ग का निर्धारण इंटरमीडिएट में उनके वर्ग के आधार पर किया जाएगा। बीबीए उत्तीर्ण आवेदक यदि इंटरमीडिएट में कला वर्ग का छात्र रहा होगा तो उसे बीटीसी में कला वर्ग में रखा जाएगा। यदि वह इंटर में विज्ञान वर्ग का विद्यार्थी रहा होगा तो उसे विज्ञान वर्ग में माना जाएगा।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बारे में संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। संशोधित विज्ञप्ति के आधार पर बीबीए उत्तीर्ण वे अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा विज्ञान वर्ग से पास की है, वे 25 अगस्त से एक सितंबर के दौरान दोबारा आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीटीसी चयन के बारे में पूर्व में जारी शासनादेश में बीबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कला वर्ग में रखा गया था। संशोधित विज्ञप्ति में यह भी तय कर दिया गया है कि स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को कला वर्ग में रखा जाएगा


News Sabhaar : Jagran (17.8.13)
**********************************
Education standard heavily down. BBA/BCA Professional Course Candidate want to pursue BTC (2-Year Course) to become Primary Teacher.

Additionally, Many BBA/BCA colleges have no placement facility and candidates are not interested in these courses.

Fee in these colleges are similar to engineering colleges, But admission is very easy as good candidates are opted of engineering courses etc. In these days private engineering colleges reputation is also down and many seats are left vacant, and these colleges making attractive offer / use consultant and to take admission to very low cut-off candidates.

You can understand by this fact that - Admission to B.Sc courese are tough in comparison to Private colleges BBA/BCA course.

To attract admission to these courses, these private BBA/BCA colleges distribute marks heavily in their internal exams, And normal candidates have a percentage of 70-80%, while normal B.Sc candidates who pursued their degree from good colleges affiliated with Govt Universities gets marks in the range of 60% / lower than this.

Introduction of TET (Teacher Eligibility Test) / Other Competitive Exam is a very good step to filter BOGUS 
Degrees / BOGUS MARKS and CHEATERS.
Govt. should take effective measures to hold a competitive exam to admission and to maintain quality in education.

Friday, July 26, 2013

BTC 2013 : बीटीसी 2013 के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट


BTC 2013 : बीटीसी 2013 के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट





इलाहाबाद : बीटीसी 2013 सत्र में प्रवेश के लिए प्रदेश भर की एक ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की काउंसिलिंग गृह जनपद के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों या जनपद से संबद्ध डायट में की जाएगी। जांच में सही पाए गए अभ्यर्थियों से प्रदेश भर के दस संस्थानों के विकल्प चुनने की छूट दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी की वरिष्ठता सूची संस्थानवार जारी की जाएगी। वरिष्ठता सूची प्रदेश भर की कुल बीटीसी सीटों के सापेक्ष जारी की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग की सीटों के दोगुने और अन्य विशेष आरक्षित वर्ग की पांच गुने अभ्यर्थी शामिल होंगे। आवेदन के संदर्भ में डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीबेसिकईडीयूबोर्ड डॉट जीवोवी डॉट इन पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

बीटीसी 2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। 16 अगस्त तक पंजीकरण और ई-चालान के लिए प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा। ई-चालान जमा करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त है। अभ्यर्थियों को 22 अगस्त तक अपना आवेदन पूरा कर देना है। ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों की जिलेवार वरिष्ठता सूची डायट प्राचार्यो को भेजी जाएगी। जिलेवार सूची में विषय और वर्ग के अनुसार आरक्षित सीटों के सापेक्ष प्राथमिक स्तर पर चुने गए अभ्यर्थियों का आंकड़ा होगा। डायट पर संबंधित जिले से संबंधित अभ्यर्थी की काउंसिलिंग होगी। डायट प्राचार्य की अनुशंसा के बाद अभ्यर्थियों से संस्थानों के विकल्प लेकर अनंतिम चयन सूची जारी होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को एक निर्देश पत्र जारी किया है।

बीसीए वाले कला वर्ग में

पचास फीसदी स्नातक की अनिवार्यता के साथ कुछ ऐसे पाठ्यक्रम जिन्हें विज्ञान वर्ग के तहत पढ़ाया जाता है को कला वर्ग में माना गया है। इंटरमीडिएट कला वर्ग से पास करने के बाद बीसीए और बीबीए करने वाले को कला वर्ग में माना गया है। इसके अतिरिक्त जिन स्नातक विषयों को लेकर वर्ग का भ्रम है उन मामलों में अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट परीक्षा में चुने गए विषयों के आधार पर वर्ग चुनने को कहा गया है


News Sabhaar : Jagran (26.7.13)
**************************************
BCA which is a professional course comes in Art Category for BTC course.
May be it happens due to non inclusion of Science Subjects. 
OR Subject experts/ Concerned department have knowledge of this issue.

Thursday, July 25, 2013

UP BTC यूपी: तैयार रहें, बीटीसी में होनेवाले हैं दो बड़े बदलाव!


UP BTC यूपी: तैयार रहें, बीटीसी में होनेवाले हैं दो बड़े बदलाव!


सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो अगले सत्र में बीटीसी प्रशिक्षु नया पाठ्यक्रम पढ़ेंगे। कोर्स के साथ बीटीसी का नाम भी बदलेगा। नए कोर्स का मकसद प्राइमरी के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों की पढ़ाई के अनुरूप तैयार करना है।

राज्य शिक्षा संस्थान के विशेषज्ञों का कहना है कि टीईटी की अनिवार्यता के बाद बीटीसी के स्वरूप में बदलाव जरूरी हो गया है।

विशेषज्ञों की बैठक में पाठ्यक्रम में बदलाव का प्रस्ताव भी बन गया है, जिसे सुझावों के रूप में एससीईआरटी को भेज भी दिया गया है। जल्द ही इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

बीटीसी को लेकर बहस उसी समय से शुरू हो गई थी, जब टीईटी को अनिवार्य किया गया था। विशेषज्ञों की राय रही कि जब टीईटी शिक्षक के लिए अनिवार्य योग्यता हो गई तो बीटीसी के नाम से प्रशिक्षुओं को डिग्री देना उचित नहीं है

अब तक बीटीसी को शिक्षक के लिए अनिवार्य योग्यता माना जाता था। राज्य शिक्षा संस्थान के जानकारों का कहना है कि नए नियमों के मुताबिक जो प्रशिक्षु टीईटी पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें टीचर सर्टिफिकेट देना जायज नहीं है इसलिए इसके नाम में बदलाव की जरूरत है।

नाम के साथ ही पाठ्यक्रम में भी बड़े बदलाव का प्रारूप तैयार किया गया। बदलाव के तहत अब हर सेमेस्टर में इंटर्नशिप होगी। पहले केवल चौथे सेमेस्टर में होती थी। नई प्रक्रिया से प्रशिक्षु हर सेमेस्टर में सैद्धांतिक के साथ व्यवहारिक शिक्षा भी हासिल कर सकेंगे।

पाठ्यक्रम में अब तक शिक्षा का अधिकार-2009 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क-2005 से कोई भी बिंदु शामिल नहीं किया गया था। बदलाव के क्रम में इसे शामिल किया जाएगा। छोटे जिलों के डायट में चल रही मनमानी पर रोक लग सके, इसके लिए भी कई नए प्रस्ताव रखे गए हैं।

राज्य शिक्षा संस्थान निदेशक फैजुर्रहमान ने बताया कि एससीईआरटी से अनुमोदन मिलने के बाद पाठ्यक्रम में बदलाव शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद बीटीसी की किताबें भी तैयार की जाएंगी। अब तक बीटीसी के लिए किताबों का निर्माण भी नहीं किया गया है

News Sabhaar : Amar Ujala (25.7.2013)
*****************
As TET is Mandatory to Become Teacher, BTC not a job gurantee program and accordingly some changes going to happen in BTC course and its name.




UP BTC यूपी: बीटीसी में आवेदन के बारे में जानिए सब कुछ


UP BTC यूपी: बीटीसी में आवेदन के बारे में जानिए सब कुछ




उत्तर प्रदेश में बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) कोर्स के लिए इसी माह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बीटीसी के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन सभी जिलों में किए जा सकेंगे।

इसके लिए 50 फीसदी अंकों में स्नातक पास 18 से 30 वर्ष वाले पात्र होंगे।

अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग को 5 वर्ष व नि:शक्तों को आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट होगी। आरक्षित वर्ग, नि:शक्त व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित को स्नातक में 5 फीसदी अंक में छूट होगी।

गलती पर दुबारा बिना शुल्क जमा किए आवेदन का मौका मिलेगा, लेकिन नि:शक्त श्रेणी लिखने पर यह मौका नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश का निवासी ही आवेदन के लिए पात्र होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

बीटीसी का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के प्राप्तांकों के प्रतिशत को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी। बीएससी, बीएससी एजी, बीएससी गृह विज्ञान, बीटेक व बीसीए को स्नातक विज्ञान वर्ग और बीए, बीकाम, बीबीए को कला वर्ग में माना गया है।

निजी बीटीसी कॉलेजों के लिए आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए दो गुना और विशेष आरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थियों की पांच गुना सूची बनाई जाएगी। पात्रों के चयन की सूचना अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करा कर दी जाएगी।

बीटीसी की 50 फीसदी सीटें पुरुष व 50 फीसदी महिलाओं से भरी जाएंगी। 50 प्रतिशत कला और 50 प्रतिशत विज्ञान वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 150 तथा अन्य वर्ग के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। नि:शक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य काउंसलिंग में पात्र और अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर लोड करेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी मेरिट में आने वालों से सरकारी और निजी संस्थाओं का विकल्प लेने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित कराएगा। अधिकतम 10 जिलों के विकल्प की अनुमति होगी।

इसके लिए एक सप्ताह तक पुन: वेबसाइट खोली जाएगी। अल्संख्यक बीटीसी कॉलेज की 50 फीसदी सीटें काउंसलिंग से तथा 50 फीसदी सीटें प्रबंधन स्वयं भर सकेगा। डायटों में बीटीसी की फीस 4600 रुपये होगी और निजी कॉलेजों में पूर्व में निर्धारित फीस ली जाएगी।

बीटीसी में कब क्या
- शासनादेश जारी होने के पांच दिन के अंदर विज्ञापन
- विज्ञापन के तीन सप्ताह तक ऑनलाइन पंजीकरण
- पंजीकरण के दो दिन बाद तक जमा होंगे ई चालान
-आवेदन की अंतिम तिथि ई चालान जमा होने के तीन दिन बाद तक
- गलती सुधारने का मौका अंतिम तिथि के दो दिन बाद से सात दिन तक
- डायट संशोधित आवेदन पत्र तीन दिन बाद तक करेंगे फीड
- मेरिट जारी होगी इसके सात दिन के अंदर
- काउंसलिंग का विज्ञापन इसके दिन बाद
-काउंसलिंग इसके बाद 10 दिनों तक
- चयनितों की सूची जारी होगी इसके तीन दिन के अंदर
-सीटों के लिए विकल्प भरने का मौका इसके दिन के भीतर
- कॉलेजों का आवंटन इसके पांच दिन के अंदर
- प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी इसके 10 दिन के भीतर
-प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसके तीन दिन के अंदर


'बीटीसी ऑनलाइन आवेदन में पूरी सावधानी बरतें। साइबर कैफे के भरोसे कतई न रहें। पंजीकरण करते समय सभी तथ्यों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। मूल प्रमाण पत्रों से इसका मिलान करने के बाद ही फार्म को क्लिक करें। इसके बाद ही ई-चालन भरें। इससे गड़बड़ी की संभावना न के बराबर होगी।'
सुनील कुमार, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा

News Sabhaar : Amar Ujala (23.7.13)