Showing posts with label GIC Teacher Recruitment UP. Show all posts
Showing posts with label GIC Teacher Recruitment UP. Show all posts

Sunday, November 23, 2014

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
Sun, 23 Nov 2014 08:09 PM (IST)

इलाहाबाद : हर तरफ बदलाव की बयार चल रही है। इससे शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं है। पाठ्यक्रम में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की तैयारी है। यह बात शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने महसूस की जिसे धरातल पर उतारने की पहल की गई है। इसके तहत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक अपने विषय व पाठ्यक्रम की अद्यतन जानकारी व शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे।
करीब डेढ़ दशक पहले सर्व शिक्षा अभियान के लागू होने के बाद से प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने के तमाम कार्यक्रम होते रहे हैं। यह अभियान अब माध्यमिक शिक्षा स्तर पर भी लागू हो गया है। माध्यमिक शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा में आए बदलावों के अनुरूप प्रशिक्षण देने का कार्य संगम नगरी की शैक्षिक संस्था को दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. अवध नरेश शर्मा ने निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान एलनगंज इलाहाबाद को लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में बदलते हुए शैक्षिक परिदृश्य एवं नए-नए शैक्षणिक कौशलों को ध्यान में रखकर शिक्षकों को नई-नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की जरूरत है, ताकि वे छात्रों को शिक्षण की अद्यतन तकनीक से, विषयवस्तु को सहजता एवं रोचकता के साथ पढ़ा सकें। प्रदेश के राजकीय एवं सहायता प्राप्त शिक्षकों को जल्द प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रदेश भर में इनकी कुल संख्या करीब एक लाख 21 हजार 953 है। शिक्षा निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रस्ताव एवं वित्तीय व्यय भार का प्रस्ताव मांगा है। प्रशिक्षण संस्थान के अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इसका जवाब भेजा जा रहा है।

हालांकि इतने शिक्षकों को एक साथ या फिर इलाहाबाद प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाना संभव नहीं है। ऐसे में विभाग मास्टर ट्रेनर तैयार करेगा और उनसे ही प्रशिक्षण दिलवाएगा। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।



Friday, November 21, 2014

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए होगी स्क्रीनिंग परीक्षा

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए होगी स्क्रीनिंग परीक्षा

राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों का होगा इम्तिहान

जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2013 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियम तय किए गए हैं। आयोग के सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों के लिए दो घंटे की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 120 प्रश्न होंगे तथा सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न होंगे। प्रवक्ता गणित पद के लिए 130 सवाल होंगे। जिसमें 100 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के अंक समान होंगे। परीक्षा के सभी विषयों का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनके दावे के आधार पर पूर्णतया औपबंधिक रूप से स्क्रीनिंग परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इस पद के लिए 24 सितंबर तक आवेदन मांगे गए थे। सचिव ने बताया कि स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले अर्हता संबंधी समस्त अभिलेख प्रमाणपत्रों के साथ प्रस्तुत करना होगा। अभिलेख पूर्ण न हुए तो साक्षात्कार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 1ये हैं विषय : अर्थशास्त्र, इतिहास, प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, बीएड, शिक्षा शास्त्र, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, संगीत गायन, संस्कृत, हिंदी, उर्दू, कृषि, शारीरिक शिक्षा, भूगर्भ विज्ञान एवं कंप्यूटर विज्ञान।

Tuesday, June 24, 2014

GIC Teacher Recruitment UP : इंटर कॉलेजों में रखे जाएंगे 8000 शिक्षक

GIC Teacher Recruitment UP : इंटर कॉलेजों में रखे जाएंगे 8000 शिक्षक 


LT Grade, L T Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, 


News Source Sabhaar : Amar Ujala (24.6.14)