Showing posts with label UP Board Result. Show all posts
Showing posts with label UP Board Result. Show all posts

Monday, May 26, 2014

UP BOARD RESULT : 12वीं में 92.21% रिजल्ट बेटियां फिर आगे

UP BOARD RESULT : 12वीं में 92.21% रिजल्ट बेटियां फिर आगे

इलाहाबाद/लखनऊ :  यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बेटियों ने अपनी प्रतिभा से फिर चकाचौंध कर दिया। पहले तीन स्थानों पर नौ परीक्षार्थियों में जहां 8 छात्राएं रहीं तो टॉपर्स भी वे ही बनीं। बाराबंकी की दीक्षा वर्मा और रिया वर्मा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं। दोनों को 97.4 फीसदी अंक (487/500) मिले। बाराबंकी की रेशू वर्मा और तनुश्री वर्मा 97 फीसदी अंक (485/500) हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 5 परीक्षार्थी रहे। रिजल्ट में बाराबंकी का जलवा रहा और पहले तीन स्थानों पर रहे नौ परीक्षार्थियों में 7 अकेले बाराबंकी के हैं। इनमें से छह छात्राएं हैं।

********************

How ro See UP Board Intermediate Result : -
यूपी के इंटरमीडिएट ( UP Board 12th class Result 2014 ) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है. छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं-
upresults.nic.in
upmsp.nic.in
results.nic.in

Click to See Result Here  >>>> http://upresults.nic.in/XIIUPB14/InterGetRoll.htm
परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर इन वेबसाइट पर डालना होगा.

 *******************
 97.40 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर बाराबंकी के रामसेवक इंटर कॉलेज की दीक्षा वर्मा और रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) की रिया वर्मा संयुक्त रूप से रहीं.

दूसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक के साथ रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज (बाराबंकी) की रेशू वर्मा और तनुश्री वर्मा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) संयुक्त रूप से रहीं.

तीसरे स्थान पर 96.80 फीसदी अंक के साथ चार छात्राएं और एक छात्र संयुक्त रूप से रहे.

बाराबंकी के श्रीसाईं इंटर कॉलेज के शिवराज सिंह 96.80 अंकों के साथ छात्रों में सबसे अव्वल रहे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 92.68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे.

3 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई इस परीक्षा में इस वर्ष 31 लाख से ज्यादा छात्र पंजाकृत थे. परीक्षाएं दो शिफ्ट में हुई थीं - सुबह 7:30 से 10:45 और दोपहर 2 बजे से 5:15 तक.

हाई स्कूल के एग्जाम के रिजल्ट 30 मई को घोषित होंगे.


 

 ********************
प्रथम 487/500 (97.40%)
पहले तीन स्थानों पर 9 में 7 परीक्षार्थी बाराबंकी के, शीर्ष 9 में 8 छात्राएं
बाराबंकी की बल्ले-बल्ले  - 97.4% अंक पाकर दीक्षा और रिया अव्वल
द्वितीय : 485/500 (97%)

तृतीय : 484/500 (96.80%)
•पूजा यादव (महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज, बाराबंकी)
•विजयश्री बाजपेयी (वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज, बाराबंकी)
•अर्जिता प्रजापति (विकास विद्या मंदिर इंटर काॅलेज, फतेहपुर)
•पल्लवी गुप्ता (विकास विद्या मंदिर इंटर काॅलेज, फतेहपुर)
•शिवराज सिंह (श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी उत्तर प्रदेश

लखनऊ का रिजल्‍ट प्रदेश के औसत से एक फीसदी ज्यादा 93.90 प्रतिशत रहने के बावजूद फिसड्डी रहा। सूबे की राजधानी 75 जिलों में 29वें स्‍थान पर रही।

10वीं की टॉपर को एक पेपर में दिखाया गैरहाजिर
बोर्ड की लापरवाही के चलते 2012 की हाईस्कूल टॉपर आकांक्षा सिंह को हिंदी के एक पेपर में अनुपस्थित दिखाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर, बाराबंकी की छात्रा आकांक्षा को अंग्रेजी में 96, फिजिक्स में 96, केमेस्ट्री में 96, गणित में 98, हिंदी द्वितीय प्रश्नपत्र में 50 में से 48 अंक मिले। लेकिन, एक पेपर में अनुपस्थित दिखाने से वह मायूस है। स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर इस त्रुटि को सुधारने की मांग की है।

कम हो गए प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्र
इस बार टॉपर्स के अंक बढ़ गए हैं। 2013 में टॉपर्स को 96.8 फीसदी यानी 484 अंक मिले थे जबकि इस बाद टॉपर्स को 97.4 फीसदी अंक हासिल हुए।


सबसे अच्छा रिजल्ट
बस्ती : 97.41
सबसे खराब
गाजीपुर : 85.58
छात्र : 89.8189.79
छात्राएं : 95.1396.32

***************************
टाप फाइव जिले
जनपद पास प्रतिशत
बस्ती 97.41
सुल्तानपुर 96.56
अंबेडकर नगर 96.53
गोंडा 96.41
संतकबीर नगर 96.38
---------------
टाप फाइव फिसड्डी जिले
गाजीपुर 85.58
एटा 85.69
मीरजापुर 86.15
कासगंज 86.99
हरदोई 87.55
--------------
प्रमुख जिलों का हाल
जिला प्रतिशत स्थान
इलाहाबाद 92.31 50
गाजियाबाद 93.92 28
लखनऊ 93.90 29
बाराबंकी 93.85 30
कानपुर 93.71 32
वाराणसी 93.49 34
आगरा 90.63 61
बरेली 89.9 67

Friday, May 16, 2014

UP Board Highschool Intermediate Result Online / Check on Internet 2014

UP Board Highschool Intermediate Result Online / Check on Internet
यूपी बोर्ड ःइंटर का रिजल्ट 25 और हाईस्कूल का 30 मई को


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम इसी माह जारी करेगी।
विभागीय जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 25 मई और हाईस्कूल का परिणाम 30 मई को घोषित किए जाने की तैयारी है। रिजल्ट इस बार इलाहाबाद से ही जारी किया जाएगा।



Wednesday, June 5, 2013

UP Board Intermediate Result Declared यूपी: 12वीं का रिजल्ट घोषित,लड़कियों ने मारी बाजी


UP Board Intermediate Result Declared यूपी: 12वीं का रिजल्ट घोषित,लड़कियों ने मारी बाजी

 यूपी बोर्ड की 12 वीं क्लास का रिजल्ट तय समय पर घोषित कर दिया गया. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी. करीब 96.32 प्रतिशत छात्राएं और 89.79 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कुल मिलाकर 92.68 प्रतिशत छात्र यूपी बोर्ड में पास हुए हैं


 To see Result , Visit following website  - http://upresults.nic.inwww.upmsp.nic.in , www.results.nic.inwww.up.nic.in 

राजधानी लखनऊ के हर्षित श्रीवास्तव ने टॉप किया'

एसकेडी एकेडमी के इस छात्र ने 96.80 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया है। हर्षित ने अभावों का से लड़ कर  सफलता का इतिहास रचा है।

वर्ष 2009 में पिता सुनील श्रीवास्तव के गुजरने के बाद परिवार के इकलौते सहारा हर्षित को अपनी मां की उम्मीदों पर खरा उतरने पर बेहद खुशी है।

तीन साल पहले छूट गया पिता का साथ
राजाजीपुरम में रहने वाले हर्षित श्रीवास्तव के पिता सुनील श्रीवास्तव की मृत्यु 2009 में एक हादसे में हो गई थी। वह निजी संस्थान में नौकरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे।

पिता सुनील श्रीवास्तव की मृत्यु के बाद मां रश्मि श्रीवास्तव ने घर की कमान संभाली। वह एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं।

कोचिंग पर निर्भर नहीं रहा
हर्षित कहते हैं कि वह रिजल्ट से बहुत खुश हैं। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। बकौल हर्षित, वह कभी कोचिंग पर निर्भर नहीं रहा। निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक, आठ से नौ घंटे तक सेल्फ स्टडी की।

वैज्ञानिक बनने की तमन्‍ना
स्कूल में शिक्षकों का अच्छा सहयोग मिला और घर पर नियमित पढ़ाई ने सफलता दिलाई। हर्षित वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। लेकिन, पहले बीटेक करके इंजीनियर बनने की तमन्ना है। जेईई (मेन) और यूपी एसईई में बेहतर नतीजे न सामने आने के चलते हर्षित ने एक साल रुककर तैयारी करने का फैसला किया है।

हर्षित कहते हैं कि सफलता की इस राह में उसकी बड़ी बहन प्रतीक्षा ने एक दोस्त की तरह साथ दिया। हर मुश्किल समय में राह दिखाई। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां, बहन और शिक्षकों को देते हैं

इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल 26 लाख 40 हजार 776 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 25 लाख 48 हजार 814 ने परीक्षा पास की है। इस बार लखनऊ के एसकेडी अकादमी राजाजीपुरम के हर्षित श्रीवास्तव, आरएस यादव स्मारक इंटर कलेज बाराबंकी की अर्पिता वर्मा तथा त्रिवेणी काशी इंटर कलेज उन्नाव के मनु सिंह 96.30 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाने में सफल रहे हैं


हापुड़ जिला 97.45 प्रतिशत उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि राजधानी लखनऊ इस मामले में 15वें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक वासुदेव यादव के मुताबिक इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर लगभग 57 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल के रिजल्ट 8 जून को मुख्यालय में ही दोपहर 12:30 बजे तक घोषित किए जाएंगे। 


हाईस्कूल का रिजल्ट 8 जून को घोषित किया जाएगा

UP Board High school Result will Be Declared on 8th June 2013

Wednesday, May 22, 2013

UP Board High School Result will be declared on 8th June 2013 and Intermediate Result on 5th June 2013


यूपी बोर्ड : इंटर का रिजल्ट पांच और हाईस्कूल का 8 जून को

UP Board High School Result will be declared on 8th June 2013 and Intermediate Result on 5th June 2013

Result will be available on UP Board Website
- शिकायत प्रकोष्ठ का गठन होगा, तीन के भीतर आवेदनों का निस्तारण
- इलाहाबाद से घोषित होगा दोनों परीक्षाओं का परिणाम

 इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम की तारीख तय कर दी हैं। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 5 जून और हाईस्कूल का 8 जून को घोषित किया जाएगा। इन दोनों परीक्षाओं में 64 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं।
यह जानकारी बुधवार को यहां माध्यमिक शिक्षानिदेशक वासुदेव यादव ने दी। उन्होंने बतायाकि दोनों ही परीक्षा परिणामों की घोषणा इलाहाबाद स्थित यूपी बोर्ड के मुख्यालय से दोपहर बारह बजे की जाएगी। इसी समय रिजल्ट वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वित्तविहीन शिक्षकों के बहिष्कार की वजह से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में थोड़ा विलंब हुआ और निर्धारित 9 मई से आगे तारीख बढ़ी। बहरहाल अब प्रदेश के सभी 238 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है।
एक सवाल के जवाब में शिक्षा निदेशक ने बतायाकि परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने के बाद शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से कराया जाएगा ताकि छात्रों को एआइइइइ और जेइइ में प्रवेश में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा जो तीन दिन के परीक्षा परिणाम संबंधी भीतर शिकायतों का निस्तारण कर देगा। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 2640326 परीक्षार्थी और हाईस्कूल की परीक्षा में 3803412 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें क्रमश: 1080966 और 1548620 छात्राएं हैं