Monday, January 9, 2012

UPTET 2011 : Candidates shown Anger over Delay and Hurdles through TET Recruitment Process)


टीईटी भर्ती प्रक्रिया में अड़ंगेबाजी पर नाराजगी

(UPTET : Candidates shown Anger over Delay and Hurdles through TET Recruitment Process)

फैजाबाद। रविवार को प्रशिक्षित स्नातक संघर्ष के मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा की अध्यक्षता में नाका हनुमाढ़ी में बीएड डिग्रीधारकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में टीईटी भर्ती प्रक्रिया में रुकावटाें पर रोष व्यक्त किया गया।
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शिक्षक चयन प्रक्रिया को सिरे से खारिज कर दिया। कहा गया कि नकल के बल पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले ही ऐसी मांग कर रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए सूर्यभान पांडेय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार पढ़ने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं को न्याय मिला है। टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और नौकरी पाने के हकदार हुए तो वे लोग जो टीईटी परीक्षा में कम अंक हासिल किए हैं, अड़ंगा डाल रहे हैं। बैठक को संबोधित करने वालों में रामधीरज मौर्य, जय प्रकाश तिवारी, विकास श्रीवास्तव, सुशील कुमार, सत्य प्रकाश तिवारी व सतीश मिश्र रहे। बैठक में राम केवल वर्मा, अमित शुक्ला, सच्चिदानंद, रघुराज तिवारी, खुशबू मिश्रा, अमित तिवारी, पूजा, बीना, नेहा, आशीष चौधरी, अनिल पांडेय, शिवम पांडेय, अनूप चौरसिया, गिरधर, हरीश पटेल मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (9.1.12)
*************************************
टीईटी चयन में वसूली करने वाले 4 गिरफ्तार

रमाबाई नगर : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में चयन का झांसा देकर अभ्यर्थियों से लाखों की वसूली करने वाले गिरोह के चार और सदस्य शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये। उनके कब्जे से एक कार व 35 हजार रुपये बरामद किया गया है। गौरतलब है कि 31 दिसंबर को आयकर पुलिस ने कार से लखनऊ जा रहे 5 युवकों से 87 लाख रुपये बरामद कर टीईटी चयन में अभ्यर्थियों से वूसली का भंडाफोड़ किया था। पूछताछ में इटावा के पृथ्वीपुर निवासी मनीष उर्फ मोहन चतुर्वेदी और आगरा के ग्राम वाधिनी निवासी माधवेंद्र उर्फ माधव सिंह का नाम सामने आया था। शुक्रवार रात वाहन चेकिंग के दौरान मैनपुरी के रेलवे रोड निवासी हेमंत कुमार और फिरोजाबाद के तेजपुर निवासी योगेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गये। सीओ सुभाष शाक्य ने बताया कि टीईटी चयन में वसूली करने वाले गिरोह के चार और सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ एक कार व 35 हजार रुपया बरामद किया गया।
News : Jagran ( 8.1.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.