Monday, January 23, 2012

UPTET News : Distribution of TET Marksheet/Certificates for Varanasi, Jaunpur, Chandoli , Gajipur

बिना नाम के ही पहुंचा टीईटी का अंकपत्र

(UPTET News : Distribution of TET Marksheet/Certificates for Varanasi, Jaunpur, Chandoli , Gajipur )

अंकित है सिर्फ अनुक्रमांक, अगले सप्ताह से अभ्यर्थियों को मिलने की उम्मीद
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आने के बाद अंकपत्र भी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर पहुंच गए हैं। पहली खेप में 54 हजार अभ्यर्थियों के अंकपत्र बोर्ड ने भेजे हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जो अंकपत्र आए हैं वह बिना नाम के ही भेजे गए हैं। अंकपत्र पर सिर्फ उनके अनुक्रमांक ही अंकित हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को अंकपत्र देना आसान नहीं होगा। दिक्कत यह होगी कि एक ही अनुक्रमांक जिन दो अभ्यर्थियों को आवंटित हो गया था, उनकी पहचान करनी मुश्किल होगी।
इसमें बनारस के अलावा चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के भी अभ्यर्थी शामिल हैं। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से अंकपत्रों का वितरण किया जा सकता है।

विभाग के कर्मचारियों का यह भी कहना है कि जल्दी अंकपत्र बांटना भी कठिन काम है। चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण एक साथ इतने अंकपत्र का वितरण करा पाना मुश्किल होगा। मंडल स्तर पर अंकपत्रों का वितरण किया जाना है।
News : Amar Ujala (20.1.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.