Sunday, July 22, 2012

UPTET : मशाल जुलूस निकाल शासन को चेताया


UPTET : मशाल जुलूस निकाल शासन को चेताया

•अभ्‍यर्थियों ने टीईटी मेरिट से शिक्षकों की भर्ती की मांग 

हापुड़। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मशाल जुलूस निकाल कर शासन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर की जाए। पूर्व के शासनादेश को बदलने या रद्द करने पर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।




शनिवार शाम सात बजे नगर पालिका परिषद के पार्क से जुलूस निकाला गया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुशवीर सिंह ने कहा कि सपा सरकार के मंत्री टीईटी के संबंध में लगातार बयान जारी कर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रहे हैं। इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। जिला महामंत्री जितेंद्र सिद्दू ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती करनी चाहिए। रैली में कोषाध्यक्ष अमित, राजीव अकड़ौली, सुभाष कुमार, फजलुर्रहमान, ललित कुमर गौड़, दिनेश शर्मा आदि शामिल रहे


*****************************
It felt that tomorrow in UP cabinet meeting - Everything will be clear about UPTET 2011 and a good decision is expected from UP cabinet about future of lakhs of TET candidates.
We hope yuva CM will take good decision to engage Unemployed TET Qualified Youth and effectively implement RTE.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.