Friday, February 15, 2013

UPTET : टीईटी अनियमितता


UPTET : टीईटी अनियमितता

आज जिस तरह से हिंदुस्तान पेपर में टी ई टी अनियमितता को लेकर न्यूज़ आयी उससे फिर ये बात प्रबल होने लगी है की टी ई टी मेरिट इस अनियमितता को दूर कर सकती है ।

हिंदुस्तान पेपर में छपा की कुछ प्रश्न गलत छपे थे और बार बार रिसल्ट संसोधित हुआ ।

इस अनियमितता को दूर करने के लिए सामान्य सा हल टेट मेरिट ही है ।
उदहारण के लिए , मान लीजिये की अनुज को टी ई टी परीक्षा में 87 मार्क्स मिले और मोहन को 110 मार्क्स ।
5 प्रश्न गलत थे और इस कारन सबको 5 मार्क्स अतिरिक्त दिए गए ।

अब अनुज (सामान्य श्रेणी) के मार्क्स बढकर 92 हो गए और वह इस प्रकार उसने भर्ती के लिए पात्रता हासिल कर ली ।
वहीँ दुसरी तरफ मोहन के मार्क्स बढ कर 115 हो गए ।

लेकिन इस अनियमितता को दूर करने के लिए अब चयन प्रक्रिया का बेस बदल जाता है - अकादमिक अंक 
मान लीजिये कि अनुज के अकादमिक गुणांक 72 हैं और मोहन के 65
तो नयी प्रक्रिया में मोहन को तो सीधा नुक्सान है ।

अगर इस अनियमितता के प्रभाव को नगण्य करने के 
लिये टी ई टी मेरिट का सहारा लिया जाता है तो दोनों को मिले अतिरिक्त अंक का कोइ प्रभाव इस चयन पर नहीं पडेगा ।

हालाँकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता की धांधली / अनियामित्तात्यां और भी हैं की नहीं, किस प्रकार की धान्ध्लीयाँ / अनियमितताएं और हैं । धांधली में कितने लोग संलिप्त हैं , और क्या धांधली हटाई जा सकती है की नहीं ।

ये सब बातें भी भर्ती प्रक्रिया पर प्रभाव डालेंगी ।
नियोक्ता सरकार है और न्याय कोर्ट को देना है ,
सभी लोग धेर्य रखें और आगे बढने के प्रयास (अन्य कोई परीक्षा की तयारी / नोकरी ) जारी रखें


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.