Tuesday, May 26, 2015

News : बैंक कर्मियों की 15% बढ़ेगी सैलरी एक नवंबर 2012 से मिलेगा एरियर, दूसरे और चौथे शनिवार को रहेगी छुट्टी

News : बैंक कर्मियों की 15% बढ़ेगी सैलरी एक नवंबर 2012 से मिलेगा एरियर, दूसरे और चौथे शनिवार को रहेगी छुट्टी

मुंबई/कानपुर (ब्यूरो/एजेंसी)। देशभर के बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकारी समेत 43 बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारियों की सैलरी में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस संबंध में सोमवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने बैंक यूनियनों और आफिसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया।

इसके चलते बैंकों पर 8370 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह फैसला एक नवंबर 2012 से अमल में आएगा।

इसका फायदा सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र के पुराने बैंक और कुछ विदेशी बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों को होगा। समझौते के तहत महीनेके दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहेगी जबकि महीने में पड़ने वाले अन्य शनिवार को बैंकों में पूरे दिन काम होगा।

बैंक कर्मचारियों को न केवल जून महीने से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा बल्कि हाउस रेंट, डीए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस आदि में भी वृद्धि का फायदा होगा। यही नहीं, छुट्टियां मनाने के लिए अब क्लास-थ्री के कर्मचारी सेकेंड एसी और क्लास-फोर के कर्मचारी थर्ड एसी में यात्रा कर सकेंगे।

आईबीए के चेयरमैन टीएम भसीन ने बताया कि वेतन बढ़ोतरी से बैंकों की मौजूदा वेतन लागतमें 15 प्रतिशत अर्थात 4725 करोड़ रुपये कीवृद्धि होगी। यदि इसमें पेंशन खर्च को भी शामिल कर लिया जाए तो यह लागत करीब 8370 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने बताया कि वर्कमैन को एरियर तत्काल दे दिया जाएगा और अधिकारियों को यह 4 से 6 महीने के अंदर दिया जाएगा। मालूम हो कि वेतन बढ़ोतरी को लेकर हाल ही में बैंककर्मियों की साझा यूनियन ने व्यापक आंदोलन चलाया था। कई दिन तक बैंक शाखाएं बंद रखी गई थी।

ये होंगे फायदे

•कर्मियों को 15% का इंक्रीमेंट दिया जाएगा, जो नवंबर 2012 से बकाया है।

•अधिकारियों का संशोधित वेतनमान 23700 रुपये से 85000 रुपये के बीच होगा। मौजूदा वेतनमान 14500 से 52000 रुपये था।

•अधीनस्थ कर्मचारियों का संशोधित वेतनमान 9560 रुपये से 18545 रुपये के बीच, गैर अधीनस्थ कर्मियों और वर्कमैन का संशोधित वेतनमान 11765 से 31540 रुपये के बीच होगा।

•कुल 27 इंक्रीमेंट मिलेंगे, जिनमें 19 रेगुलर और 8 स्टेगनेशन इंक्रीमेंट होंगे।

•मैसेंजर स्टाफ यानी चतुर्थ श्रेणी का मौजूदा बेसिक वेतन 5850-14150 बढ़कर 9560-23130 हो जाएगा।

•डीए में प्रति स्लैब भी बढ़ोतरी की गई है। 45 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में नौकरी करने वालों का हाउस रेंट अलाउंस सैलरी का 10 प्रतिशत होगा। वहीं 12-45 लाख आबादी वाले शहरों में नौ प्रतिशत और शेष में 7.5% होगा।

•ट्रांसपोर्ट अलाउंस 425 से लेकर 470 रुपये तक होगा। मेडिकल अलाउंस को 2000 से बढ़ाकर 2200 प्रति वर्ष कर दिया गया है।

•एक स्पेशल अलाउंस दिया गया है, जो बेसिक सैलरी का 7.75 प्रतिशत होगा। सिंगल विंडो ऑपरेटर को 820 रुपये और स्पेशल असिस्टेंट को 1930 रुपये प्रति माह स्पेशल पे दी जाएगी।

•नई मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम में कर्मचारी के अलावा आश्रित भी 100% कवर होंगे।

•पर्यटन के लिए मिलने वाली सालाना छुट्टी (एलएफसी) में क्लर्कियल स्टाफ को थर्ड के बजाए अब सेकेंड एसी और मैसेंजर स्टाफ को स्लीपर क्लास के बजाए थर्ड एसी का किराया दिया जाएगा।

जून माह से लागू होंगे नए प्रावधान नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक्स यूनियन के सहायक महामंत्री राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि जून माह के वेतन से नए प्रावधान लागू होंगे।

बैंक कर्मियों को 15 फीसदी का इंक्रीमेंट दिया जाएगा, जो एक नवंबर 2012 से बकाया है।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.