Showing posts with label 10000 BTC PRT Recruitment. Show all posts
Showing posts with label 10000 BTC PRT Recruitment. Show all posts

Wednesday, June 6, 2018

UPTET News - जजमेंट एनालिसिस 29334 भर्ती मामले में -

UPTET News - जजमेंट एनालिसिस 29334 भर्ती मामले में 

ये जजमेंट एंजेलिसिस सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसको किसी ने अपने हिसाब से तोड़ा मरोड़ा भी है, 2 जजों ने फैसला दिया है किसी एक जज ने नहीं 

एनालिसिस में अपनी राय रखते हुए किसी व्यक्ति ने इसको सुप्रीम कोर्ट में फैसला पलटने वाला बता दिया 
कहा कि टेट रिज़ल्ट से पहले बी एड / बी टी सी का रिजल्ट टेट परिक्षा  की गाइड लाइंस में नहीं है सिर्फ एपीयरिंग है | 
हालाँकि यह बात सही की टेट परीक्षा गाइडलेंस में बी एड / बी टी सी का रिजल्ट पहले आना चाहिए इस पर कुछ देखने क नहीं मिला ,
लेकिन 2 जजों की बेंच ने इसको परिभाषित किया - कहा की सिर्फ बी  एड / बी टी सी  एपीयरिंग में तो टेट का सर्टिफिकेट पहले एवार्ड हो जायेगा , और बी एड / बी टी सी में बाद में कोई फेल हो गया , या फिर एपीयरिंग होता रहा और  फेल होता रहा तो उसका टेट सर्टिफिकेट कैसे वेलिड होगा ,
और इन कारणों से 2 जजों की बेंच ने बी  एड / बी टी सी  एपीयरिंग के साथ उत्तीर्ण होना टेट रिजल्ट जारी होने की तिथि से पहले जरुरी बता दिया | 
हो सकता है सुप्रीम कोर्ट में फैसला पलट भी जाये (वैसे भी यह सब पहले क्लियर होना चाहिए ) यह मामला हज़ारों लोगों की नौकरी पर संकट है 
72825 , 10000 बी टी सी  भर्ती , 15000 बी टी सी  भर्ती , उर्दू वालों की भर्ती ,16800 बी टी सी  भर्ती, 29334 जूनियर साइंस मैथ शिक्षक भर्ती 
तमाम पर प्रभाव डालेगा ,
साथ ही जब तक इस मामले पर स्टे नहीं आता , ऐसे अभ्यर्थियों का  ट्रांसफर भी अटक गया है , क्योंकि नियुक्ति रद्द करने के आदेश हैं तो ट्रांसफर कैसे होंगे 




[Judgment Analysis] टेट को प्रशिक्षण योग्यता से पहले पास करने वालो को नौकरी से निकालने वाले आदेश का विश्लेषण
.
1) यह निर्णय Division Bench से 29334 के सम्बंध में आया है जिसमें BSA को निर्देशित किया गया है कि वे  29334 में चयनित ऐसे लोगो की पहचान करें जिनका BTC, B.Ed. का Result उनके द्वारा भर्ती में लगाये गए टेट रिजल्ट के बाद में आया हो तथा उनकी सफाई सुनने का एक अवसर देकर उन्हें नौकरी से निकाल दें। (SPLA 506/18) यानी 30.05.2018 के बाद से उन सभी के टेट इनवैलिड हो गए हैं जिनका बीएड बीटीसी का रिजल्ट टेट के रिजल्ट के बाद आया हो।
.
.
*2) किसी अन्य भर्ती को लेकर यह निर्णय नहीं है लेकिन इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि BSA 72825 समेत उसके बाद होने वाली सभी भर्तियो को भी कसौटी पर घिस सकते हैं और इस सम्बंध में परिषद द्वारा निर्देश आ सकते हैं।*
.
.
3) इस निर्णय के आने के पीछे 2 फैक्टर्स हैं-
.
● Statuory Provision - NCTE सर्कुलर 11.02.2011 का क्लॉज़ 5(i) और (ii) + शासनादेश 15.05.2013
.
● विभिन्न याचिकाएं - 26660/2013, 27036/2016, 52021/2017,
.
.
*4) इसके अलावा जो इंपोर्टेन्ट रोल प्ले करता है वो है डॉक्ट्रिन ऑफ purposive interpretation  और literal interpretation.*
.
.
5) अभी तक 4 जजेस ए पी शाही, अश्वनी मिश्रा, दिलीप गुप्ता और जयंत बनर्जी purposive interpretation के साथ गए हैं न कि literal इंटरप्रिटेशन के और अब गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में जाएगी।
.
.
*6) RTE एक्ट 2009 के द्वारा केंद सरकार ने NCTE को अकेडमिक अथॉरिटी बनाया जो 8 से 14 वर्ष के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापकों की मिनिमम योग्यता तय करेगी।*
.
.
7) NCTE ने 23.08.2010 को नोटिफिकेशन जारी करके न्यूनतम अकेडमिक योग्यता तय कर दी जिसमें टेट क्वालीफाई कम्पलसरी था।
.
.
*8) टेट के लिए NCTE ने 11.02.2011 को एक सर्कुलर जारी किया जिसमें क्लॉज़ 5(ii) में कहा गया कि वो व्यक्ति भी टेट में बैठने के लिए योग्य होंगे जो 23.08.2010 के नोटिफकेशन में उल्लिखित NCTE या RCI से मान्यता प्राप्त किसी अध्यापक शिक्षण कोर्स 'pursue' कर रहे हों यानी अध्यन्नरत हों।*
.
.
9) यानी टेट में बैठने के लिए बीएड बीटीसी डीएड आदि पास होना ही कंपल्सरी नहीं है बल्कि उन कोर्स में पढ़ रहे भी इस क्लॉज़ 5(ii) अनुसार योग्य है।
.
.
*10) इस क्लॉज़ में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि क्या फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले या यूं कहें कि जो अंतिम सेमेस्टर में नहीं है या अंतिम वर्ष में नहीं है वो टेट में appear हो सकते हैं या नहीं।*
.
.
11) सरकार द्वारा 17.04.2013 को टेट के सम्बंध में गाइडलाइन्स जारी की गई थी जिसमें केवल प्रशिक्षण योग्यता उत्तीर्ण लोगो को ही टेट में बैठने की अनुमति थी।
.
.
*12) इस क्लॉज़ 5(ii) को ग्राउंड बनाकर इस GO को चैलेंज किया गया जिसमें 13.05.2013 को रिट याचिका - A 26660/2013 में कोर्ट ने कहा कि जब NCTE ने प्रावधान किया हुआ है तो आप क्यों नहीं कर रहे और फाइनल ईयर में पढ़ रहे तथा रिजल्ट का वेट कर रहे अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का आदेश किया।*
.
.
13) सरकार ने दो दिन बाद ही 15.05.2013 को सुधार करते हुए नया GO जारी किया जिसमें बिंदु (क) और (ख) के द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों को भी टेट में बैठने के लिए allow कर दिया। साथ मे यह भी कहा कि टेट में बैठ तो जाओ और पास भी करलो लेकिन वैलिड तभी होगा जब बीटीसी बीएड आदि पास करलोगे।
.
.
*14) इसमें भी स्थिति को स्पष्ट नहीं किया गया। 29334 भर्ती को इसी ग्राउंड पर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट ले गए जिसमें 08.05.2018 को हाई कोर्ट ने फर्स्ट ईयर या सेकंड सेमेस्टर पास न करने वालों को टेट मे बैठने से अयोग्य घोषित कर दिया है। (Writ- A 52021/17)*
.
.
15) सिंगल जज मिश्रा जी ने जो आलरेडी नियुक्त हो चुके हैं उनको सीधा सीधा बाहर करने का आदेश नहीं किया था बल्कि उनके लिए कोर्ट ने कहा था कि RTI एक्ट द्वारा ऐसे लोगो की जानकारी ली जा सकती है जो टेट में फर्स्ट ईयर को पास किये बिना बैठे हैं।
.
.
*16) और BSA को यदि ऐसे लोगो को नियुक्ति से हटाने को लेकर प्रत्यावेदन मिलते हैं तो 6 माह के अंदर उचित कार्यवाही की जाए यानी उनकी नियुक्ति निरस्त की जाए।*
.
.
17) इस निर्णय में भार याचियों पर डाल दिया गया कि वो पता लगाएं की टेट को फर्स्ट ईयर में रहते हुए किसने पास किया है और BSA को शिकायत करें तब जाकर कार्यवाही होगी। इसके विरुद्ध याची DB चले गए और कहा कि हमारे लिए यह सम्भव नहीं है यह कार्य BSA को करना चाहिए।
.
.
*18) खण्ड पीठ ने अपने 30.05.2018 के निर्णय में यह मांग मानली और बोल दिया कि यह काम BSA ही करेंगे न कि याची। अब तक तो सब ठीक था सिंगल जज के निर्णय के बाद फाइनल ईयर में टेट पास वाले जश्न मना रहे थे कि हम तो बच गए पर DB ने उनके जश्न को मातम में बदल दिया।*
.
.
19) DB ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन जैसे बीएड BTC का फाइनल रिजल्ट टेट के रिजल्ट से पहले आजाना चाहिए तभी वैलिड माना जायेगा ये बिल्कुल unacceptable जजमेंट है और सुप्रीम कोर्ट में इस एक्सटेंट तक पलटना कन्फर्म्ड है।
.
.
*20) जैसा हमने पहले भी कहा कि ये आदेश क्लॉज़ 5(ii) को purposively इन्टरप्रेट करके किये गए हैं। इसमें 5(ii) को (i) के साथ रखकर पढ़ा गया है।*
.
.
21) 5(i) में कहा गया कि ट्रेनिंग में पास हुए लोग योग्य हैं दूसरे में कहा कि जो पढ़ रहे हैं वो भी योग्य हैं अब इसी दूसरे में pursuing शब्द को literally interpret किया जाता है तो training में एडमिशन का पहला दिन भी pursuing में आएगा।
.
.
*22) इंटेंशन NCTE का वही रहा होगा जो जज साहब कह रहे हैं लेकिन शब्दो के चयन को लेकर NCTE ने गलती करदी अब उस गलती का खामियाजा नियुक्त भुगतने के कगार पर हैं।*
.
.
23) कुछ केसेस में SC ने कहा है कि यह कोर्ट का काम नहीं है कि वह STATUTORY प्रोविशन की इंटेंशन को वहां इन्टरप्रेट करे जहां स्पेसिफक शब्द USE किये गए हों और जिनका स्पष्ट मतलब निकलता हो।
.
.
*24) वहीं कुछ केसेस में कहा है कि यदि कोई प्रोविशन केवल हड्डी हड्डी है तो उसपर मांस और स्किन चढ़ाने का कार्य कोर्ट कर सकती है।*
.
.
25) यही कोर्ट की पोलीवोकल नेचर है अब सुप्रीम कोर्ट में निम्न सम्भावनाएं हैं-
.
● *कोर्ट purposive इंटरप्रिटेशन के साथ जाते हुए DB के ऑर्डर को हल्का सा मॉडिफाई करके उपहेल्ड करे। मॉडिफाई बस वहां होगा जहां उन्होंने कहा है कि टेट के रिजल्ट से पहले BTC बीएड का रिजल्ट आ जाना चाहिए और कहदें कि जिनका फर्स्ट ईयर पास किये बिना टेट है उनको निकालो बाहर।*
.
● कोर्ट literally interpret करे और बोले कि हम पालिसी मेकर नहीं है यदि NCTE PURSUING को टेट में बैठा रही है तो हम कुछ नहीं कर सकते जब NCTE PURSUING कह रही है तो आप लोग क्यों फाइनल और फर्स्ट के चक्कर मे फंसे हो। इस तरह सबको यहां तक कि फर्स्ट सेम में भी टेट पास करने वालो को बचा ले।
.
● *कोर्ट purposively जाए लेकिन कहे कि 23.08.2010 के नोटिफिकेशन के हिसाब से ये टेट पास कर चुके हैं और trained भी हैं तथा काफी समय से अच्छी सर्विस दे रहे हैं तो कोर्ट इन्हें डिस्टर्ब नहीं कर रही है लेकिन NCTE को निर्देश देती है कि वे इस 5(ii) को redefine करके संशोधित करे ताकि भविष्य में ऐसी गलती न हो।*
.
.
26) अब कोर्ट किस रूख के साथ जाती है यह कोई नहीं बता सकता हालांकि याची और प्रतिवादी अपनी अपनी जीत के दावे करेंगे ही जीतेगा कौन ये कोर्ट decide करेगी क्योंकि यह यहां से अब डिस्क्रेशनरी मेटर बन चुका है और किस बेंच में जाता है इस पर निर्भर करेगा क्योंकि ऐसे मामलों में जजेस का सोचने का नजरिया अलग अलग होता है।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Saturday, May 23, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - अध्यापकों की नियुक्ति में अदालत की अवमानना

UPTET SARKARI NAUKRI   News -
अध्यापकों की नियुक्ति में अदालत की अवमानना
सीटी नर्सरी, डीएड डिग्री धारकों को काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश





इलाहाबाद । सीटी नर्सरी डिग्री धारकों को 10 हजार सहायक अध्यापक की भर्ती और डीएड डिग्री धारकोें को 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के काउंसलिंग में शामिल करने के हाईकोर्ट के आदेशों की सरकार अवमानना कर रही है। इस मामले पर शुक्रवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता को हाईकोर्ट में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना पड़ा। कोर्ट ने उनको आदेश के पालन का एक और अवसर दिया है। इस मामलों में दर्जनों अवमानना याचिकाएं हाईकोर्ट में दाखिल की गई हैं।

सीटी नर्सरी के मामले में ममता, माला यादव सहित तमाम अभ्यर्थियों ने याचिकाएं दाखिल कर कहा कि दस हजार सहायक अध्यापक की भर्ती की काउंसलिंग में सीटी नर्सरी डिग्री धारकों को शामिल करने का हाईकोर्ट से आदेश हो चुका है। इसके बावजूद उनको काउंसलिंग में नहीं शामिल किया गया। प्रमुख सचिव हीरालाल ने बताया कि इसके लिए एनसीटीई से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही आदेश का पालन किया जाएगा। याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति आरडी खरे ने चार सप्ताह में आदेश का पालन कर लेने को कहा है।

इसी प्रकार से डीएड डिग्री धारकों को 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शामिल करने का हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था। इस आदेश का पालन नहीं होने पर सुमन पांडेय और 19 अन्य लोगों ने अवमानना याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने प्रदेश के सभी बीएसए को दो सप्ताह में आदेश का पालन कर याचीगण को सूचित करने का निर्देश दिया है।





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Thursday, March 5, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षक नए सिरे से किए जाएंगे तैनात

UPTET SARKARI NAUKRI   News   -
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षक नए सिरे से किए जाएंगे तैनात
छात्र संख्या के आधार पर होगी तैनाती

*******************************
Blog Vichaar : Aage 15 Hazar BTC Teachers Ki Niyukti Honee Hai, Aur 92 Hazar Shiksha Mitron Ki Niyukti Honee Hai
Schools ke Natvare Mein Tammam Pecheendgeeyan Aayengee
**************************************



लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती अब छात्र संख्या के आधार पर की जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलवार छात्रों व शिक्षकों की सूची तैयार करा ली है। इस सूची से पता चला है कि बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों की मनमाने तरीके से तैनाती की है। शहरी क्षेत्र से सटे स्कूलों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में तो अधिक शिक्षकों को तैनात कर दिया है और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है। इसलिए उच्च स्तर पर तय किया गया है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही शिक्षकों की तैनाती छात्र संख्या के आधार पर की जाएगी।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद छात्र व शिक्षक का अनुपात नए सिरे से तय किया गया है। प्राइमरी में 30 छात्र पर एक और उच्च प्राइमरी में 35 छात्र पर एक शिक्षक रखने की व्यवस्था है। प्रदेश में मौजूदा समय 1,12654 प्राइमरी व 45,749 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। प्राइमरी में 2.61 करोड़ व उच्च प्राइमरी में 92.15 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम में निर्धारित छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर तैनाती के लिए करीब पौने पांच लाख शिक्षकों की जरूरत होगी। प्राइमरी में मौजूदा समय करीब 1,98,947 तथा उच्च प्राइमरी में 1,06,089 शिक्षक काम कर रहे हैं।

मौजूदा समय शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक, 15,000 बीटीसी शिक्षक व 92,000 शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाना है। इसके बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या हो जाएगी। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही छात्रों के अनुपात के आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जाए। इसके लिए परिषद ने स्कूलवार छात्र व शिक्षकों का सर्वे करा लिया है।
बोर्ड ने बनाया शिक्षक, पर स्कूलों ने नहीं कराया जॉइन

News Sabhar : Amar Ujala 05.03.2015

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, August 18, 2014

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 के 100 पदों के सापेक्ष 43 अभ्‍यर्थियों के काउन्‍सलिंग उपरान्‍त नियुक्ति पत्र पंजीकृत डाक से प्रेषित -

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 के 100 पदों के सापेक्ष 43 अभ्‍यर्थियों के काउन्‍सलिंग उपरान्‍त नियुक्ति पत्र पंजीकृत डाक से प्रेषित - 









Wednesday, August 6, 2014

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

BTC, 10000 BTC PRT Recruitment,
बुलंदशहर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर डायट कार्यालय का घेराव किया। हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि डायट प्राचार्य काउंसलिंग में विलंब कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि काउंसलिंग कराकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शीघ्र प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दिलाई जाए।

मंगलवार को टीईटीई उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन कार्यवाहक प्राचार्य एमसी वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आनलाइन व केंद्रीयकृत काउंसलिंग का शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाए, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार हमें 31 अगस्त तक ज्वाइनिंग दी जाए। 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए, आन लाइन डाटा एवं प्रत्यावेदन को अतिशीघ्र सही कराया जाए।

Tuesday, August 5, 2014

दस हज़ार बीटीसी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी होंगे

 दस हज़ार बीटीसी  शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी होंगे

10000 BTC PRT Recruitment, BTC,


News Sabhaar : Hndustan Paper (5.8.14)



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का प्रदर्शन


BTC, 10000 BTC PRT Recruitment, UPTET, 
इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद से प्राथमिक विद्यालयों में खाली 10 हजार सहायक अध्यापक पदों के लिए काउंसलिंग कराने वालों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र के लिए हंगामा किया। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंचे इन अभ्यर्थियों के दबाव को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश जारी कर दिए। इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने अपना धरना खत्म किया।
प्राथमिक विद्यालयों में बीटीसी के दस हजार पदों पर भर्ती के लिए दो बार काउंसलिंग कराए जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए थे। इस मामले में डीएड की पात्रता वाले अभ्यर्थियों ने न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया है। इस कारण से परिषद चयनित प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रहा था। इस बीच परिषद कार्यालय पर अभ्यर्थियों के दबाव को देखते हुए सचिव ने बीएसए को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया
प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रदर्शन, हंगामा
इलाहाबाद(ब्यूरो)। बीटीसी 2011 बैच के निजी कॉलेजों के प्रशिक्षुओं ने परीक्षा पूरी होने केबाद भी प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने पर सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर हंगामा किया। इन प्रशिक्षुओं का कहना था कि बीटीसी 2011 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की अवधि पूरी होने के बाद भी प्रायोगिक परीक्षा नहीं कराई जा रही है

News Sabhar : Amar Ujala (5.8.14)

Friday, July 18, 2014

10000 BTC PRT Recruitment :बीटीसी शिक्षक भर्ती शासनादेश 28 जुलाई को द्वितीय काउंसलिंग के सम्बन्ध में

10000 BTC PRT Recruitment :बीटीसी शिक्षक भर्ती  शासनादेश 28 जुलाई को द्वितीय काउंसलिंग के सम्बन्ध में





Info Source : Facebook

10000 BTC PRT Recruitment : 10 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की दूसरी काउंसलिंग 28 को

10000 BTC PRT Recruitment : 10 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की दूसरी काउंसलिंग 28 को



 
10000 BTC PRT Recruitment, BTC, UPTET,
लखनऊ : प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार सहायक अध्यापक पदों के लिए शुरू हुई भर्ती के बावजूद कई पद रिक्त रह गए हैं। इसे भरने के लिए दूसरी काउंसलिंग 28 जुलाई को होगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले चरण की काउंसलिंग 10 व 11 जुलाई को होने के बाद भी काफी संख्या में पद रिक्त रह गए हैं। इसलिए रिक्त पदों के लिए मेरिट निकालते हुए दूसरे चरण की काउंसलिंग की जाएगी


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Thursday, July 10, 2014

10000 BTC Teacher Recruitment


 10000 BTC PRT Recruitment, BTC, Vishist BTC,


BTC Bhrtee Mein Fansaa Pech :



 News Source Sabhaar : Hindustan Paper (10.07.2014)

Tuesday, July 8, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : New Website Links Given to See Pratyavedan Detals

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : New Website Links Given to See Pratyavedan Detals

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,

New Link Given to Take Print Out of Pratyavedan :
http://164.100.181.130

Use District Computer ID
जिले की कंप्यूटर आई डी डालकर सर्च करने पर उस जिले प्रत्यावेदन डाटा पलक झपकते ही खुल जा रहा है। अभी SCERT की वेबसाइट ( http:// scertup.in) अंडर कंस्ट्रक्सन है , शीघ्र ही  आपको सुचारू रूप से आपके द्वारा भरे गए जिलों के फॉर्म की  कंप्यूटर आई डी मिलनी शुरू हो जाएगी और आप अपने समस्त जिलों के डाटा देख सकेंगे। एवं अब सभी लोगों के डाटा दिखाई देंगे , अब डाटा नाट फाउंड की समस्या ख़त्म। एवं आप अपना प्रत्यावेदन दे सकेंगे। बस अपने भरे गए फॉर्म के सम्बंधित जिले की  कंप्यूटर आई डी  SCERT की साइट से लीजिये और इस लिंक ( http://164.100.181.130/) पर क्लिक करिये एवं अपना प्रत्यावेदन फॉर्म निकालिये और उसे शुद्ध करके आप स्वयं बाई हैण्ड या बाई स्पीड पोस्ट भेज दीजिये। 
~ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --


प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
• अपना जनपद चयन करें।
• अपना कंप्यूटर आई डी टाइप करें, PRINT बटन दबायें तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
• कंप्यूटर आई डी जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें :  
     1:- (http://scertup.in/)
 2:- (http://164.100.181.234/)
 3:- (http://164.100.181.141/)
    4:- कम्प्यूटर आई.डी. जनपद के डाइट से भी प्राप्त किया जा सकता है ।
• प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट में दिनांक 15.07.2014 की सांय 5:00 बजे तक जमा करना होगा।
जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें |




Main website :http://upbasiceduboard.gov.in

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx 

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://164.100.181.130/search.aspx  




10000 BTC PRT Recruitment Counseling : सहायक अध्यापक भर्ती काउंसलिंग 10 से

10000 BTC PRT Recruitment Counseling : सहायक अध्यापक भर्ती काउंसलिंग 10 से

बरेली। विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी, द्विवार्षिक उर्दू शैक्षिक योग्यताधारी बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त एवं टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 जुलाई से 10 बजे फरीदपुर डायट में होगी। काउंसलिंग में 17 अक्टूबर 2013 को निकली रिक्तियों में आनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक शामिल किए गए हैं।
बीएसए चंद्रकेश सिंह यादव ने बताया कि आवेदक मूल शैक्षिक, निवास और जाति प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन के रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की रसीद सहित काउंसलिंग में शामिल हों।



दस और 11 को विशिष्ट बीटीसी की काउंसिलिंग शुरू होगी।


Thursday, July 3, 2014

UPTET / Shiksha Mitra News : परिषदीय विद्यालयों को अगस्त में मिलेंगे 3743 शिक्षक

UPTET / Shiksha Mitra News : परिषदीय विद्यालयों को अगस्त में मिलेंगे 3743 शिक्षक

टीईटी पास, विज्ञान-गणित, शिक्षामित्रों एवं बीटीसी प्रशिक्षुओं को मिलेगी नौकरी 
 Breaking News

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 10000 BTC PRT Recruitment, Shiksha Mitra News Samayojan

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अगस्त माह तक 3743 शिक्षक मिल जाएंगे। परिषद की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिषद की ओर से 2011 में घोषित 72825 शिक्षकों की भर्ती के साथ ही शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक, विज्ञान गणित के 29 हजार से अधिक शिक्षक के साथ बीटीसी ट्रेनिंग पूरी कर चुके प्रशिक्षुओं की भर्ती प्रक्रिया जुलाई एवं अगस्त माह में पूरी की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिले में टीईटी परीक्षा पास लगभग 1500 शिक्षकाें की भर्ती होगी। इन पदों की घोषणा 2011 में की गई थी। इसके अतिरिक्त 1467 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में भर्ती किया जाएगा। 676 अभ्यर्थियों को विज्ञान एवं गणित शिक्षक के रूप में भर्ती की जाएगी। बीएसए ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 100 अभ्यर्थियों को भी नौकरी मिलेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में टीईटी पास अभ्यर्थियों की श्रेणीवार अंतिम सूची वेबसाइट पर चार जुलाई को जारी होगी, इसके लिए आपत्ति आठ जुलाई तक ली जाएगी। 19 जुलाई को काउंसलिंग के लिए मेरिट का प्रकाशन होगा। 20 से 23 जुलाई के बीच काउंसलिंग के लिए मूल प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना होगा। पांच अगस्त को प्रमाण पत्रों का सत्यापन, आठ अगस्त को जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद सूची का प्रकाशन, 10 अगस्त को सूची को चयन समिति का अनुमोदन और 14 अगस्त को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति आदेश जारी होगा

News Sabhaar : Amar Ujala (3.7.14)

Wednesday, July 2, 2014

10000 BTC PRT Recruitment : शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग अगले हफ्ते

10000 BTC PRT Recruitment : शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग अगले हफ्ते

सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, द्विवर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त एवं टीईटी पास होना जरूरी

इलाहाबाद : बीटीसी के 10 हजार अभ्यर्थियों की परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सचिव एच एल गुप्ता ने सोमवार देर शाम को इन शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के सभी डायट/बीएसए बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए कट आफ मेरिट आठ जुलाई को जारी करेंगे। इन अभ्यर्थियों की संबंधित जिले के डायट पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 10 और 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी। सचिव श्री सिन्हा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान यह ध्यान दिया जा रहा है कि प्रथम काउंसलिंग में उस जनपद के डायट से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया जाये। पद रिक्त होने पर अगली होने वाली काउंसलिंग में दूसरे जिले के अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा। काउंसलिंग के उपरान्त सभी अभ्यर्थियों के मूल शैक्षिक अभिलेख सत्यापन संबंधी कार्यवाही के लिए जमा करा लिये जायेंगे।

News Sabhaar : Rashtrya Sahara (2.7.14)

बहजोई में होगी जिले की काउंसलिंग

बहजोई में होगी जिले की काउंसलिंग

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 10000 BTC PRT Recruitment,

चंदौसी। प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों में भर्ती करने की घोषणा के साथ ही विभाग की कवायद शुरू हो गई है। शासनादेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों तक पहुंच चुके हैं। तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संभल जिले के आवेदकों को राहत देने के लिए सभी पदों के लिए बीएसए कार्यालय बहजोई में ही काउंसलिंग किए जाने का फैसला लिया गया है।

परिषदीय विद्यालयों से शिक्षकों की कमी दूर होने वाली है। इसी माह में भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, गणित विज्ञान अध्यापकों और विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की काउंसलिंग जुलाई में पूर्ण हो जाएगी। सात जुलाई से काउंसलिंग शुरू होनी है। वैसे तो काउंसलिंग डायट में की जानी है। लेकिन संभल जिले का डायट कांठ में पड़ता है। आवेदकों की समस्या को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि बहजोई के बीएसए कार्यालय मेें ही काउंसलिंग कराई जाए। सभी तैयारियों के लिए कवायद शुरू हो गई है। काउंसलिंग को देखते हुए बीएसए कार्यालय में पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग की भर्ती प्रक्रिया के लिए कवायद शुरू

संभल में विभिन्न वर्ग के 1420 शिक्षक पदों पर होगी काउंसलिंग

प्राथमिक में टीईटी मेरिट भर्ती का आधार

चंदौसी : प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी पाने के लिए टीईटी मेरिट आधार होगी। प्राथमिक विद्यालयों में 1000 रिक्त पदों के लिए 93 हजार से अधिक आवेदक हैं। इस लिहाज से मेरिट भी काफी ऊंची जाने की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक न्यूनतम कटऑफ 75-80 प्रतिशत पर आकर रुक सकती है।

प्रशिक्षित डिग्री के अंक बनेंगे चुनौती

चंदौसी (ब्यूरो)। गणित विज्ञान शिक्षकों के लिए प्रशिक्षित डिग्री के अंक चुनौती बनेंगे। इसमें बीएड, बीटीसी या उसके समकक्ष किसी डिग्री के प्रायोगिक और लिखित प्राप्तांकों के अलग अलग अंक कुल मेरिट में जोड़े जाएंगे। यदि दोनों में 60 प्रतिशत से अधिक अंक हैं तो 12-12 अंक दिए जाएंगे। कुल 24 अंक जुड़ेंगे। यदि एक में द्वितीय श्रेणी प्रतिशत अंक हैं तो 06 अंक मिलेंगे। तृतीय श्रेणी प्रतिशत अंक होने पर 03 अंक मिलेंगे।

मेरिट का फार्मूला

हाईस्कूल का कुल प्रतिशत/ 10

इंटरमीडिएट का कुल प्रतिशत × 2/10

स्नातक का कुल प्रतिशत × 4/10

प्रशिक्षित स्नातक के लिखित एवं प्रायोगिक अंकों का जोड़

(कुल अंक के योग के आधार पर मेरिट बनेगी। यह फार्मूला गणित विज्ञान एवं विशिष्ट बीटीसी शिक्षक पदों के लिए है।)

किस वर्ग में कितने पद कितने आवेदक

जिले में प्राथमिक विद्यालयो के कुल पद - 1000

जिले में कुल आवेदक - 93500

गणित-विज्ञान शिक्षकों के कुल पद - 320

जिले में कुल आवेदक - 13711

विशिष्ट बीटीसी के कुल पद - 100

कुल आवेदक - 371


Tuesday, July 1, 2014

काउंसलिंग / डाइट में किसी तरह की समस्या आदि के समाधान के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन

काउंसलिंग / डाइट में किसी तरह की समस्या आदि के समाधान के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन

एक शासनादेश  G.O इस बाबत सोशल मीडिया आदि पर लोगों द्वारा जानकारी हेतु शेयर किया गया है , देखें :






काउंसलिंग में दिया जाने वाला शपथ पत्र

काउंसलिंग में दिया जाने वाला शपथ पत्र





29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 10000 BTC PRT Recruitment, 



नोट : जानकारी के अनुसार  काउंसलिंग के दौरान निम्न फॉर्मेट का  शपथ पत्र उपयोग में लाया जा सकता है ,
लेकिन यह सिर्फ कुछ स्रोतों द्वारा जानकारी मिली है , और आपको विभागीय निर्देशों को प्रामाणिक जानकारी मानकर उसको उपयोग में लाना है ,और जैसा सम्बंधित विभाग बताये वैसा करना है



72825 teacher vacancy in up latest news join blog : http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/  for 

Teacher Eligibility Test (TET) , UPTET Latest News