Showing posts with label 3rd Counseling Junior Science Math Teacher. Show all posts
Showing posts with label 3rd Counseling Junior Science Math Teacher. Show all posts

Saturday, August 23, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

3rd Counseling Junior Science Math Teacher,

प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों में 29 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरुवार को काउंसिलिंग कराई गई। इसमें काफी कम लोग पहुंचे। कुल 35 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। चार स्थानों पर काउंसिलिंग कराने की व्यवस्था की गई थी। बीएसए चेंबर, बीएसए सभागार एवं राजा दिनेश सिंह सभागार में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई।

विज्ञान शिक्षक के लिए प्रतापगढ़ में सामान्य के 49 पदों के सापेक्ष 490, ओबीसी के 21 पदों के लिए 210 तथा एससी के 34 पदों के लिए 340 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इनमें से मात्र 35 अभ्यर्थी पहुंचे। सामान्य के 13 ओबीसी के छह, एससी के 14 तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के दो अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंचे। यह कार्य डायट प्राचार्य धर्मेद्र सक्सेना, बीएसए एसटी हुसैन की देखरेख में हुआ। इसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी आरडी यादव, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या सावित्री खरे, सबीहा अब्बास नकवी, खड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल, रमाकांत मौर्य, सुशील सिंह, राम किशुन कश्यप, सुरेश राम कुशवाहा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, शशि मिश्रा, रोहिणी त्रिपाठी, नंदन वर्मा, अमरदीप सिंह, सुरेश बहादुर, रामकुमार सिंह आदि लगे रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST))


3rd Counseling Junior Science Math Teacher / UPTET: डायट में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग बनी मजाक

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
3rd Counseling Junior Science Math Teacher / UPTET: डायट में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग बनी मजाक



29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher



डायट में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग बनी मजाक

बाबरपुर (औरैया) संवाद सूत्र : अजीतमल डायट में शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग को लेकर मजाक किया जा रहा है। रात में रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में मोबाइल टार्च की रोशनी से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। हालांकि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती हेतु कराई जा रही काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को सिर्फ मायूसी हाथ लग रही है जहां गुरुवार को विज्ञान विषय हेतु 59 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई तो वहीं शुक्रवार को गणित विषय के लिए पांच अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई।

डायट में काउंसलिंग को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ तो उमड़ रही है, लेकिन व्यवस्था बदहाल है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सुबह से ही काउंसलिंग के लिए बुला लिया जाता है उसके बाद रात तक बंद कमरे में मोबाइल की रोशनी में काउंसलिंग का पिटारा खोला जाता रहा है। न तो मेरिट ही बताई गई और न ही डायट परिसर में कोई मेरिट लिस्ट चस्पा की गई है। इन स्थितियों में अभ्यर्थी खासे असमंजस में रहते हैं। कुछ का आरोप है कि काउंसलिंग कर रहे कर्मियों ने कागजात यह कहकर वापस कर दिए कि उनका सलेक्शन नहीं हुआ है। कुछ महिला अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से भी इस मामले को लेकर उन्हें अवगत कराया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। जब अधिकारियों व कर्मचारियों से इस बाबत जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पारा गर्म करते हुए उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया है कि काउंसलिंग में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गोलमोल किया जा रहा है


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 01:06 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 01:06 AM (IST))




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

UPTET : दूसरे दिन 126 के कराई काउंसलिंग

UPTET : दूसरे दिन 126 के कराई काउंसलिंग


29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के शिक्षकों के रिक्त 498 पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग के दूसरे दिन अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा

शुक्रवार को कराई गई दूसरे दिन की काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग में 56 व गणित वर्ग में 70 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इस तरह दोनों दिनों में कुल मिलाकर विज्ञान में 116 व गणित में 113 अभ्यर्थी अपनी काउंसलिंग करा चुके हैं। शुक्रवार को पिछली काउंसलिंग से वंचित रह गए अभ्यर्थियों ने भी काउंसलिंग कराई। इस तीसरी काउंसलिंग के बाद विज्ञान वर्ग की सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि गणित वर्ग की कुछ सीटें बची हैं। रिक्त पदों के लिए 7 व 8 जुलाई को हुई पहली काउंसलिंग में 92 और 23 व 24 जुलाई को हुई दूसरी काउंसलिंग में 93 अभ्यर्थी आए थे। अब तीसरी काउंसलिंग 21 व 22 अगस्त को कराई जा चुकी है। इस तरह कुल 498 पदों के लिए कुल 414 अभ्यर्थी अपनी काउंसलिंग करा चुके हैं। इससे पहले तीसरी काउंसलिंग के पहले दिन जनरल व दूसरे दिन ओबीसी व एससी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसलिंग कराने आए अभ्यर्थी बहुत ही उत्साहित लग रहे थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 12:53 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 12:53 AM (IST))

UPTET : 29,334 शिक्षक भर्ती सुल्तानपुर: तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली

UPTET : 29,334 शिक्षक भर्ती सुल्तानपुर: तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली



 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

सुल्तानपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रही गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।

जिले को आवंटित गणित-विज्ञान टीचर के 400 पद के सापेक्ष तीन काउंसलिंग में महज 131 अभ्यर्थी ही शामिल हुए हैं। आवंटित पद के सापेक्ष गणित के 129 और विज्ञान के सर्वाधिक 140 पद खाली हैं।

शासन स्तर पर परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिले को गणित और विज्ञान के 200-200 पद आवंटित किए गए हैं।

आवंटित पद के सापेक्ष जिले में तीन बार काउंसलिंग कराई गई। बेसिक शिक्षा महकमे की ओर से जारी की गई तीसरी मेरिट लिस्ट में मेरिट काफी नीचे भी रही।

बावजूद इसके अभी तक मात्र 131 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इनमें गणित के 71 और विज्ञान के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं।

पहली काउंसलिंग में गणित के 35 और विज्ञान के 24, दूसरी में गणित के 19 और विज्ञान के 15 और तीसरी काउंसलिंग में गणित के 17 और विज्ञान के 21 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है।

इस हिसाब से तीन काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।

चौथी काउंसलिंग के आसार
तीन काउंसलिंग के बाद भी आधे पद न भरने से गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चौथी काउंसलिंग के आसार बढ़ गए हैं।

विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले को आवंटित सीट के सापेक्ष काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम होने से अभी दो काउंसलिंग और कराई जा सकती है।

हालांकि अभी चौथी काउंसलिंग के लिए कोई आदेश नहीं आया है|

News Sabhaar : Amar Ujala (23.08.14)


29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित विषय को भी नहीं मिले अभ्यर्थी

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित विषय को भी नहीं मिले अभ्यर्थी


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher



अलीगढ़। गणित-विज्ञान के शिक्षक पद भरने को तीसरी काउंसलिंग की कवायद भी बेनतीजा होती दिख रही है। विज्ञान की तरह गणित विषय को भी अभ्यर्थी नहीं मिले। दस गुना तो छोड़िए काउंसलिंग के लिए दस प्रतिशत भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे





एलमपुर बीएसए ऑफिस पर गणित काउंसलिंग के लिए लगी भीड़

बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग चल रही है। जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान-गणित शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग चल रही है। शुक्रवार को काउंसलिंग का दूसरा दिन था। पहले दिन विज्ञान विषय के लिए काउंसलिंग हुई थी। जहां सिर्फ 5.5 प्रतिशत ही अभ्यर्थी पहुंचे थे। कुछ ऐसा ही हाल गणित की काउंसलिंग में भी रहा। बीएसए एसपी यादव की मानें तो गणित के लिए 1200 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। यहां खाली पदों की संख्या के दस गुना अभ्यर्थी थे। लेकिन 1200 अभ्यर्थियों के बुलावे पर पहुंचे सिर्फ 101 अभ्यर्थी। सामान्य के 390 में से 60, ओबीसी के 400 में से 23, एससी के 350 में से 18 और विशेष आरक्षण के 60 अभ्यर्थियों के बुलावे पर एक भी अभ्यर्थी काउंसलिंग को  नहीं पहुंचा

News Sabhaar : अमर उजाला (23.8.14)


UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |

29334 Counseling Science Math Teacher News : नहीं मिल रहे गणित विज्ञान के शिक्षक

 29334 Counseling Science Math Teacher News : नहीं मिल रहे गणित विज्ञान के शिक्षक

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

फीरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग को गणित एवं विज्ञान विषयों के शिक्षक ढूंढने के बाद भी नहीं मिल पा रहे हैं। तीसरी काउंसलिंग के बाद भी सीटे खाली पड़ी है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की भर्ती की जानी हैं। जनपद में कुल 400 पदों पर भर्ती होनी है। पहले दिन विज्ञान में 64 लोग आए तो दूसरे दिन महज 7 अभ्यर्थी ही पहुंचे। वहीं, गणित में पहले दिन 26 तो दूसरे दिन 18 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। अब तक विज्ञान में 200 पदों के सापेक्ष लगभग 133 एवं गणित में 156 पद भरे जा चुके हैं।





29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : फिर खाली रह गए 435 शिक्षकों के पद

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : फिर खाली रह गए 435 शिक्षकों के पद
 
 
 
इलाहाबाद :  बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के रिक्त पदों को भरने के लिए हुई तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 435 पद शाली रह गए। यह हाल तब है जबकि इस बार दो तीन नहीं बल्कि दस गुना आवेदकों को बुलाया गया था। इसके बाद भी रिक्त पदों के सापेक्ष आधी सीट भी नहीं भर सकी। सर्व शिक्षा अभियान में दूसरे दिन हुई कांउसलिंग में गणित में 19 और विज्ञान विषय के लिए 21 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
गणित के 266 और विज्ञान के 237 पदों को भरने के लिए पांच हजार आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें से दो दिनों को मिलाकर 68 आवेदक ही पहुंचे। ऐसे में गणित के 231 और विज्ञान विषय के 204 पद खाली रह गए हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (23.8.14)

*************

Ek Dusree News  Ke Anusaar : -

मिले एक तिहाई भावी शिक्षक

विज्ञान-गणित काउंसिलिंग

दो दिन में महज 68 प्रशिक्षुओं ने जमा किए आवेदन 14
इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए विज्ञान एवं गणित के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, अभी तक एक तिहाई शिक्षक ही मिल पाए हैं अब भी दो तिहाई सीटें खाली हैं। यह हाल तब है जब काउंसिलिंग के ऐन मौके पर मेरिट को संशोधित करते हुए घटाया गया था। प्रदेश सरकार के फरमान पर 29 हजार विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 676 शिक्षक भर्ती होने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि काउंसिलिंग के तीसरे चरण के पहले दिन विज्ञान के 12 एवं गणित के 16 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को विज्ञान के 21 एवं गणित के 19 अभ्यर्थी फव्वारा चौराहा स्थित मम्फोर्डगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे। तीनों चरणों में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह महज 240 पहुंचती है। ऐसे में अभी करीब चार सौ अधिक भावी शिक्षकों की दरकार होगी। अब चौथे चरण की काउंसिलिंग का इंतजार है
 

Friday, August 22, 2014

UPTET शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी नौ सीटें रिक्त

UPTET शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी नौ सीटें रिक्त




 
-जूनियर हाईस्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती

-रिक्त 32 सीटों के सापेक्ष 23 अभ्यर्थियों ने ही कराई काउंसिलिंग

 बड़ौत : चौधरी चरण सिंह जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चल रही दो दिवसीय काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई। तीसरी कट ऑफ के आधार पर दस गुना अभ्यर्थी बुलाने के बावजूद जिले की 170 सीटों में से नौ सीटें रिक्त रह गईं।

डायट पर शुक्रवार को दूसरे दिन गणित विषय के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई। बागपत में रिक्त एससी और विकलांग श्रेणी की सीटों पर ही काउंसिलिंग की गई। एससी वर्ग में गणित की कटऑफ 63.19 रखी गई और रिक्त छह सीटों के दस गुना (60) अभ्यर्थियों की जांच सूची जारी की गई। लेकिन डायट पर सिर्फ तीन अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इसके अलावा विज्ञान वर्ग के दो अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग की गई। इससे पूर्व गुरुवार को विज्ञान विषय की रिक्त 26 सीटों के सापेक्ष 18 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई। दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद विज्ञान और गणित की क्रमश: छह व तीन सीटें खाली रह गई। चयन समिति के सदस्य सचिव बीएसए एमपी सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद चयन सूची तैयार की जा रही है। इसका प्रकाशन आगामी शासनादेशों के बाद किया जाएगा। वहीं रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए अगले आदेश का इंतजार किया जाएगा। काउंसिलिंग में चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य संजय रस्तोगी, जय सिंह यादव, गीता शर्मा आदि मौजूद थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 22 Aug 2014 07:21 PM (IST) | Updated Date:Fri, 22 Aug 2014 07:21 PM (IST))

*********************
विज्ञान शिक्षक बनने कम आए अभ्यर्थी


रायबरेली : जूनियर स्तर पर हो रही शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग में भी आवश्यक अभ्यर्थी नहीं आए। शुक्रवार को गणित अध्यापकों के लिए काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की कम आमद देखकर लगता है कि अभी कई बार काउंसिलिंग करानी होगी।

गुरुवार को स्काउट भवन परिसर में विज्ञान शिक्षक बनने के लिए 1600 को बुलाया गया था। लेकिन शाम तक मात्र 33 लोग ही आए। जिले में अभी विज्ञान शिक्षक के 150 पद रिक्त है। तीसरी काउसिंल के बाद भी 117 पद खाली रह गए हैं। शुक्रवार को जूनियर गणित शिक्षक के 120 रिक्त पदों के सापेक्ष 1200 लोगों को बुलाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने काउंसिलिंग के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम लगाई थी। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों का इंतजार किया गया। लेकिन आवश्यक संख्या के बराबर लोग नहीं पहुंचे।

इस मौके पर बीईओ अजय सिंह, वीरेंद्र कनौजिया, एसके श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:25 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:25 PM (IST))

************************


सहायक अध्यापकों को आवेदकों में उत्साह ठंडा

मैनपुरी (भोगांव): परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आवेदकों की बेरुखी से झटका लग रहा है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भी आवेदकों में जोश नहीं दिखाई दे रहा है। खाली पड़े पदों के सापेक्ष कम संख्या में आवेदकों के द्वारा काउंसिलिंग में भाग लेने से पहले दो दौर की काउंसिलिंग जैसी तस्वीर सामने आ रही है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग के पहले दिन 18 आवेदकों ने विज्ञान वर्ग के लिए प्रक्रिया में भाग लिया।

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के सहायक शिक्षकों के लिए जनपद में 340 पदों पर नियुक्तिया होनी हैं। इस प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र जारी करने पर हाईकोर्ट का स्थगनादेश है। लेकिन अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए शासन के फरमान के बाद दो दौर की काउंसिलिंग में अब तक केवल 235 आवेदकों ने ही प्रतिभाग किया है। खाली पड़े 105 पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया गया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, गुरुवार को विज्ञान की खाली 54 सीटों के लिए इस वर्ग के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर बुलाया गया था। पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदक बुलाए जाने के बावजूद डायट पर काउंसिलिंग कराने वालों का टोटा रहा। चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल, सचिव बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा व प्रवक्ता जीजीआइसी कमल बाबू, प्रधानाचार्य जीजीआइसी सुमन यादव, उप प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत की टीम के समक्ष महिला और पुरुष के कुल 18 आवेदकों ने ही अपने मूल अभिलेखों की जांच पड़ताल कराई। कम संख्या में आवेदकों के आने से एक बार फिर इस प्रक्रिया की सीटें फुल होने पर प्रश्न चिन्ह सा लग रहा है। डायट प्राचार्य के मुताबिक, शुक्रवार को गणित के 51 पदों के लिए कट ऑफ मेरिट में आने वाले आवेदकों को डायट पर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन गैर हाजिर रहे विज्ञान वर्ग के आवेदक भी शुक्रवार को इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

हाईकोर्ट और आचार संहिता की दोहरी बाधा

जूनियर विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक के साथ-साथ आवेदकों के सामने उपचुनाव की आचार संहिता भी बाधा बन गई है। यदि आचार संहिता की अवधि के दौरान हाईकोर्ट की रोक हट भी जाती है, तब आचार संहिता के चलते जनपद में नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।



News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 06:19 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 06:19 PM (IST))

Social Media se Mlee Jankaree ke Anusaar ( Abhee Allahabad HC ki Website par check nahin kiya hai) :-
प्रमोशन केस की डेट आगे बढ़ी
Case Status - Allahabad
Pending
Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]
Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.
Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAY
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-AgainstFinal Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 04/07/2014
Last Listed on: 07/08/2014 in Court No. 36
Next Listing Date (Likely): 04/09/2014





UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |

Thursday, August 21, 2014

तीसरे चरण की काउंसलिंग में सामन्य वर्ग के रहे तीन पद रिक्त

तीसरे चरण की काउंसलिंग में सामन्य वर्ग के रहे तीन पद रिक्त

29334 junior teachervacancy in up latest news, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET, 


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

फर्रुखाबाद: पुरे दिन चली अभिलेखों की चेकिंग में सामान्य वर्ग में तीन पद खाली रह गये| 45 में से केवल 42 आवेदकों ने ही अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया|
जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नगर संसाधन केंद्र में गुरूवार को प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया| जिसमे सामन्य वर्ग में में 42, पिछड़ा वर्ग में 27 आवेदकों ने अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया




UPTET : शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30

UPTET : शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
  3rd Counseling Junior Science Math Teacher, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET,


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


आगरा: जूनियर विद्यालय में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पद भरना मुश्किल हो रहा है। तीसरी काउंसिलिंग में विज्ञान के 147 पद भरने के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन केवल 30 ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। अब शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है

जनपद में विज्ञान और गणित के 290-290 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग दो बार काउंसिलिंग करा चुके है। इसके बाद भी 220 पद खाली हैं। गुरुवार को इन पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग थी। विज्ञान विषय के 147 पद के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग में भीड़ उमड़ने की संभावना के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। मगर, पूरे दिन में केवल 30 अभ्यर्थी ही पहुंचे। तीन काउंसिलिंग के बाद भी अब 115 सीट के लिए कोई दावेदार नहीं आया। शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है।
बीएसए देवेंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि अगर कोई विज्ञान की काउंसिलिंग के लिए आता है तो उसे भी शामिल कर लिया जाएगा

News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST))

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET,

UPTET 3rd Counseling Junior Science Math Teacher : गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली



 

29334 junior teacher vacancy in up latest news, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET,

गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली

फतेहपुर :

गणित विज्ञान भर्ती में विभाग को आवेदक ढूंढे नहीं मिल रहे। तीसरी काउंसलिंग में सरकार के निर्देश पर एक पद पर दस अभ्यर्थियों को मौका दिया गया। बावजूद इसके जिले में 53 पद खाली रह गए। इन पदों के लिए काउंसलिंग कराने के लिए आवेदक डायट में पहुंचे ही नहीं।

गुरुवार को गणित विज्ञान भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग डायट में पूरी की गयी। पहले दिन केवल गणित विषय के आवेदकों को बुलाया गया था। 127 रिक्त पदों के सापेक्ष मात्र 74 आवेदक काउंसलिंग कराने पहुंचे। इस प्रकार इस वर्ग में अब भी 53 पद रिक्त रह गए। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए ओपी त्रिपाठी की देखरेख में पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरी कराया।

अफसरों की माने तो एक एक आवेदक ने कई कई जनपदों से आवेदन किया है। जैसे जैसे मेरिट गिर रही है वह अपने मनचाहे जिले में मौका पा रहे है। इस लिए फतेहपुर के लिए वही आ रहा है जिसका और कहीं नाम नहीं आया है। इस लिए पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं आ पा रहे है। उम्मीद है कि अभी इस विषय के लिए चौथी काउंसिलिंग भी बुलानी पड़ेगी।

विज्ञान की 191 सीटों पर मौका आज

पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी के अनुसार विज्ञान विषय के 191 रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग शुक्रवार को बुलाई गयी है। सुबह दस बजे से डायट में काउंसलिंग कराई गयी है। कुल 1910 आवेदकों को बुलाया गया है। उम्मीद है कि विज्ञान वर्ग की सीटें भर जाएगी

News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 08:38 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 08:38 PM (IST))



3rd Counseling Junior Science Math Teacher Updated by People on Social Media


Imran Khan >>>


फतेहपुर आज की काउँन्सलिँग अपडेट-
विषय- गणित
दिनाँक - 22/08/2014
कुल जनरल सीट 36
कुल उपस्थित जनरल वर्ग छात्र सँख्या- 29
बची सीट 7
कुल ओ बी सी सीट 56
कुल प्रजेन्ट ओ बी सी छात्र सँख्या 39
बची ओ बी सी सीट 17