Showing posts with label UNEMPLOYED ALLOWANCE. Show all posts
Showing posts with label UNEMPLOYED ALLOWANCE. Show all posts

Saturday, May 9, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अब होंगी सभी वैकेंसी

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अब होंगी सभी वैकेंसी
लखनऊ (ब्यूरो)। सरकारी व अर्द्ध सरकारी विभागों में स्थायी और संविदा पर होने वाली भर्तियों और रिक्तियों की सूचना अब सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.org पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाएंगी।
प्रमुख सचिव श्रम अरुण कुमार सिन्हा ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि रिक्तियों के साथ होने वाली भर्तियों के बारे में भी जानकारी दी जाए जिससे धांधली की आशंका कम रहे।
श्रम विभाग की मंशा है कि युवाओं को रोजगार की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इसीलिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर स्थायी और अस्थायी रिक्तियों की सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे युवाओं को एक ही क्लिक पर सभी विभागों में रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हो सके।
प्रमुख सचिव श्रम ने जारी शासनादेश में कहा है कि 15 मई से 15 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवायोजन पोर्टल पर रिक्त पदों व भर्तियों के संबंध में सूचना अपलोड करने की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों से अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही पोर्टल पर जानकारी डालने के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है। इसका नंबर 0512-2500173 है। हेल्प लाइन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।
•स्‍थायी के साथ संविदा भर्ती का भी ब्यौरा होगा ऑनलाइन, शासनादेश जारी
•रिक्तियों के साथ होने वाली भर्तियों के बारे में भी दी जाए जानकारी
पोर्टल पर एेसे करें पंजीकरण
इस पर पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए बेरोजगारों को सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकरण आईकॉन को क्लिक करना होगा। इसमें अभ्यर्थी अपनी श्रेणी, अपना नाम, मोबाइल नंबर, एवं ई-मेल आईडी को भरना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले के मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा। इसके सहारे वह पंजीकरण फॉर्म खोलते हुए अपना पूरा ब्यौरा उसमें भर सकेगा।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, September 9, 2013

UNEMPLOYED ALLOWANCE Employment Exchange UP News : 10220 बेरोजगारों का निरस्त हुआ आवेदन पत्र


UNEMPLOYED ALLOWANCE  Employment Exchange UP News : 10220 बेरोजगारों का निरस्त हुआ आवेदन पत्र

आजमगढ़ : जनपद के बेरोजगारों की फेहरिश्त में शामिल 10220 लोगों का आवेदन फार्म कोरम के अभाव व फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर निरस्त किया जा चुका है। पूरे जनपद में एक अप्रैल 2012 पंजीकृत बेरोजगारों को अब तक 34 करोड़ रुपये खाते में डाला जा चुका है। अब शासन की तरफ से बजट आते ही अन्य बेरोजगारों का भी बेरोजगारी भत्ता उनके खाते में चला जाएगा।

इसके लिए नौ करोड़ 94 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान भी शासन द्वारा कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया के अनुसार सभी का धन खातों में जा रहा है। बहुत से आवेदक ऐसे भी हैं, जो दोबारा आवेदन भर रहे हैं, उन पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। सरकार की घोषणा के अनुसार एक अप्रैल 2012 तक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की शर्त निर्धारित की गई है।

21 अगस्त तक 68292 आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय प्राप्त किए जा चुके हैं। जांच के दौरान 58072 बेरोजगारों का आवेदन फार्म सही पाया गया है। इसमें 10220 बेरोजगारों का आवेदन फार्म कागजी कोरम न पूरा करने, फर्जी प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के आधार पर निरस्त कर दिया गया है। मार्च तक बेरोजगारी भत्ता का फार्म भरने वाले बेरोजगारों के खाते में अप्रैल तक का धन भेजा जा रहा है।

जिला सेवायोजन अधिकारी वीएस पाण्डेय ने बताया कि एक अप्रैल 2012 का पंजीकृत कोई भी बेरोजगार जिसकी उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है, वह आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के दूसरे माह से उसे बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा। अभी भी बहुत से बेरोजगार ऐसे हैं जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। जो भी बेरोजगार आवेदन करेगा, उसके खाते बेरोजगारी भत्ता जरूर जाएगा।

वापस ले रहे आवेदन

आजमगढ़ : बेरोजगारी भत्ता का दुरुपयोग करने वालों पर विभाग की कड़ी नजर के बाद हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं और बेरोजगारी भत्ता भी ले रहे हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। कार्रवाई के भय से तमाम सरकारी नौकरी करने वालों का अपना आवेदन वापस करने का तांता लगा हुआ है। फर्जी रूप से बेरोजगारी भत्ता लेने वाले लोग खुद जिला सेवा योजन कार्यालय में जाकर अपना-अपना आवेदन वापस ले रहे हैं। इसमें ज्यादातर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिखाई दे रहे हैं

News Sabhaar : Jagran (8.9.13)


UP Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता


UP Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता


बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता निम्नवत है
आवेदक उत्तर प्रदेश का सामान्य निवासी हो ।

बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किये जाने के वित्तीय वर्ष की 01 अप्रैल को आवेदक की आयु 25 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 40 वर्ष से कम हो।

आवेदक न्यूनतम हाईस्कूल या समकक्ष योग्यता रखता हो।

आवेदक के परिवार (जिसमें स्वयं आवेदक, विवाहित होने की दशा में पति अथवा पत्नी और उसकी सन्तानें सम्मिलित होंगी) की वार्षिक आमदनी रू० 36,000 से कम होनी चाहिए ।

किसी भी वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक प्रदेश के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होने की दशा में बेरोजगार व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता अगले वित्तीय वर्ष में आवेदन पत्र जमा करने के माह के अगले माह की पहली तिथि से अनुमन्य होगा।

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे बेरोजगार व्यक्ति को वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में इस आशय का शपथपत्र देना होगा कि वह अभी बेरोजगार है, जिसके आधार पर उसे अगले वित्तीय वर्ष में भत्ता प्रदान किया जाता रहेगा।


For complete details and how to apply online  for Unemployed allowance, Visit site - 
उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन - http://bhatta.updte.org/new_registration.aspx


Wednesday, February 6, 2013

UNEMPLOYED ALLOWANCE : बढ़े बेरोजगार, सांसत में अखिलेश सरकार


UNEMPLOYED ALLOWANCE : बढ़े बेरोजगार, सांसत में अखिलेश सरकार

लखनऊ । भत्ते के लिए बढ़ रही बेरोजगारों की लाइन ने जहां अधिकारियों की नींद उड़ा दी है वहीं, प्रदेश सरकार भत्ते के लिए बजट को लेकर मंथन करने में जुट गई है। पिछले वर्ष नौ लाख बेरोजगारों के लिए 1105 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था, लेकिन वर्ष 2013-14 के लिए दो हजार करोड़ से ज्यादा के बजट के अनुमान को लेकर सरकार सांसत में है

प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 62 लाख के करीब है। उनमें से भत्ते के लिए निर्धारित 25 से 40 वर्ष बीच की आयु सीमा वाले करीब 30 लाख बेरोजगार हैं। पंजीयन की निर्धारित तिथि बढ़ते ही करीब 10 लाख और बेरोजगार भत्ते के लिए आवेदन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि बढ़ते बजट को देखते हुए पंजीयन की निर्धारित तिथि को बढ़ाने से पहले सरकार मंथन करेगी।

पंजीयन की तिथि का निर्धारण न होने तक सेवायोजन विभाग ने सरकार से भत्ता के एवज में 1200 करोड़ की डिमांड भेजी है। बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 सरकार के गले की फांस बनने लगी है। योजना को चालू रखने के लिए सरकार को जहां पिछले वर्ष के मुकाबले दो गुना से ज्यादा बजट का इंतजाम करना पड़ेगा, वहीं बेरोजगारों की लाइन अधिकारियों के लिए मुसीबत से कम नहीं होगी। 17 मई 2012 को बेरोजगारी भत्ते के लिए जारी शासनादेश के बाद से भत्ते के लिए बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। नौ लाख के मुकाबले 11 लाख से अधिक बेरोजगारों ने भत्ते के लिए आवेदन करके सरकार को भत्ता देने की चुनौती क्या दी, सरकार की नींद ही उड़ गई

News Sabhar : Jagran (6.2.13)

Sunday, January 20, 2013

संयुक्त खाते में नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

संयुक्त खाते में नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता


 ई-पेमेंट को जरूरी एकल खाता

महोबा, कार्यालय संवाददाता : भत्ते की राह ताक रहे बेरोजगारों का एकल खाता होना अब जरूरी है। शासन से मिले निर्देश के क्रम में सेवायोजन विभाग ने ऐसे लाभार्थियों की छटनी करना शुरू कर दी है।

प्रमुख सचिव शैलेश कृष्ण के निर्देश के क्रम में बेरोजगारी भत्ते का ई-पेमेंट उन्हीं खातों को दिया जाना है, जिनके बैंक में एकल खाते है। माना जा रहा है कि संयुक्त खाते से धनराशि का दुरुप्रयोग हो सकता है और विवाद की स्थितियां बन सकती है। जल्द से जल्द भत्ता देने को शासन ने विभाग को सारी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए है। सेवायोजन अधिकारी राममूर्ति ने बताया कि प्रभारी मंत्री राजीव कुमार द्वारा जुलाई माह में जमा हो चुके 271 ंआवेदकों को चेक देकर भत्ते की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद के सभी भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किये जाएंगे। जरुरी है कि वह सभी लाभार्थी अपना एकल खाता करा ले, जिससे उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े



News Source - Jagran-17.1.13
********************************

उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन(online) आवेदन Application 2013 @ http://bhatta.updte.org/new_registration.aspx




उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन
बेरोजगारी भत्ता प्रदान किये जाने की व्यवस्था का परिचय
 UP Unemployment allowance ऑनलाइन(online) आवेदन Application form 2013 @ http://bhatta.updte.org/new_registration.aspx


उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना नियमावली, 2012 माननीय मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन कर दिये जाने के उपरान्त दिनांक 15-05-2012 से  सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में  प्रवृत्त हो चुकी है। बाँई ओर दिये मीनू में उपलब्ध वेबलिंक नियमावली (पी०डी०एफ०) द्वारा दिनांक 16-06-2012, 23-07-2012 एवं 13-08-2012 को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय संशोधन के क्रम मे अद्यतन नियमावली डाउनलोड कर विस्तार से नियमों एवं प्राविधानों का अध्ययन किया जा सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मीनू वेबलिंक आवेदनपत्र (पी०डी०एफ०) में उपलब्ध प्रारूप को भर कर सम्बन्धित सेवायोजन कार्यालय (जहाँ आपने अपना पंजीयन/नवीनीकरण दिनांक 31-08-2012 तक कराया हो) में निम्न अभिलेखों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैः-
  • हाईस्कूल अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने सम्बन्धी प्रमाणपत्र व अंकतालिका की छायाप्रति
  • सेवायोजन कार्यालय में 31 अगस्त,2012 अथवा पूर्व तिथि के पंजीयन/नवीनीकरण
    सम्बन्धी ‘एक्स-10‘ प्रपत्र की छायाप्रति
  • तहसीलदार द्वारा निर्गत सामान्य निवास का प्रमाणपत्र की छायाप्रति
  • परिवार का आय प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (केवल अनु०जा० एवं अनु०ज०जा० के आवेदको हेतु )

आवेदनपत्र में सूचनाएं सही एवं सुस्पष्ट हस्तलेख में भरी जाये तथा आवेदनपत्र के क्रमांक 17 में आई०एफ०सी० कोड़ अनिवार्य रूप से लिखें तथा भरी जा रही बैंक खाते की सूचनाओं का सत्यापन/प्रमाणन सम्बन्धित शाखा के प्रबन्धक अथवा अधिकृत-अधिकारी के हस्ताक्षर एवं पदनाम की मोहर लगवा कर अवश्य कराया जाये। सेवायोजन कार्यालय में आवेदनपत्र प्रस्तुत करने के अवसर पर अपने साथ समस्त मूल अभिलेख अवश्य रखें, क्योंकि आवेदन के साथ संलग्न छायाप्रतियों का मिलान आपके मूल अभिलेखों से किया जायेगा। सेवायोजन कार्यालय में स्थापित काउण्टर पर आपके मूल अभिलेखों एवं छायाप्रतियों का मिलान करने के उपरान्त मूल अभिलेख आपको वापस लौटा दिये जायेगें तथा आवेदनपत्र प्राप्त कराने के प्रमाणस्वरूप कार्यालय-पावती प्रदान की जायेगी।

ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से जन-सामान्य को होने वाली सुगमता एवं सुविधा के दृष्टिगत बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने की ऑनलाइन व्यवस्था भी बाई ओर “ऑनलाइन आवेदन भरें” मीनू विकल्प के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी है । इससे जहाँ एक ओर भत्ता प्राप्त करने हेतु बेरोजगार नौजवानों को 24 X 7 कहीं भी, कभी भी अपना आवेदनपत्र भरने की सुविधा हो सकेगी वहीं दूसरी ओर सेवायोजन कार्यालयों द्वारा आवेदनपत्रों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा सकेगा।

आवेदनपत्रों की स्वीकृति/अस्वीकृति
ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से मुद्रित किये गये अथवा हस्तलेख में भरे गये आवेदनपत्र जो कि सम्बन्धित सेवायोजन कार्यालयों में प्राप्त कराये जायेगें उन सभी आवेदनों की जाँच आदि पूर्ण करते हुए स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने सम्बन्धी निर्णय सम्बन्धित सेवायोजन कार्यालयों द्वारा लिया जायेगा। आवेदन-पत्र स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किये जाने की सूचना आवेदक के पते पर प्रेषित की जायेगी, तथा इस वेबठिकाने पर भी प्रदर्शित की जायेगी।

बेरोजगारी भत्ते का भुगतान
स्वीकृत किये गये सभी आवेदनपत्रों के आवेदको को बेरोजगारी भत्ता राशि का भुगतान त्रैमासिक आवृत्ति पर आवेदनपत्र के क्रमांक-17 पर भरे गये बैंक खातें में उ०प्र०बेरोजगारी भत्ता योजना नियमावली, 2012 के प्राविधानों के अन्तर्गत प्रेषित किया जायेगा। प्रेषित किये जाने वाले भुगतान का लाभार्थीवार विवरण इस वेबठिकाने पर भी प्रदर्शित किया जायेगा।
 NEW REGISTRATION

  • कृपया ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अद्यतन उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2012  एवं आवेदन-पत्र के प्रारूप का अवलोकन कर ले।
  • ऑनलाइन आवेदन हिन्दी (यूनीकोड) में भरना होगा अतः सुनिश्चित हो ले कि आपके कम्प्यूटर में हिन्दी (यूनीकोड) टंकण उपलब्ध है। बांयी ओर प्रदर्शित मीनू द्वारा हिन्दी टंकण की व्यवस्था डाउनलोड की जा सकती है।
  • ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आपको पासपोर्ट आकार की स्कैन्ड फोटो (.jpg, .png, .gif प्रकार की 50 किलो बाइट से कम आकार की फोटो फाइल )की आवश्यकता होगी, अत: पूर्व से प्रबन्धित कर ले।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र दो खण्‍डों (खण्ड-क एवं खण्ड-ख) में है। आवेदन–पत्र का खण्‍ड–क पूर्णतः भर कर सुरक्षित करने पर आपको अपने आवेदन की संदर्भ संख्‍या प्राप्‍त हो जायेगी। आपको अपने प्रकरण की संदर्भ संख्‍या को भली–भांति याद रखते हुए अग्रिम कार्यवहियों में इसका उल्‍लेख करना होगा अतः यह श्रेयस्‍कर है कि आप अपने प्रकरण की संदर्भ संख्‍या लिख कर भी अपने पास सुरक्षित रखें।
  • ऑनलाइन आवेदन–पत्र का खण्‍ड–क एवं खण्‍ड–ख पूर्ण करने के पश्‍चात आपको अपने आवेदन–पत्र की पूर्णता घोषित करनी होगी। पूर्णता घोषित करने के पश्‍चात आपको आवेदन–पत्र में कोई भी संशोधन करने का अवसर उपलब्‍ध नहीं होगा। कृपया पूर्णता घोषित करने के बाद ही अपने आवेदनपत्र का लेजर प्रिंटर से स्‍वच्‍छ प्रिंट–आउट निकालें। अस्‍पष्‍ट मुद्रित अथवा पूर्णता घोषित करने से पूर्व प्रिंट किये जाने वाले आवेदन–पत्र सेवायोजन कार्यालय द्वारा स्‍वीकार नहीं किये जायेंगें।
  • अद्यतन नियमावली के अनुसार भत्‍ते का भुगतान सिर्फ कोर बैंकिंग खातों में ही किया जायेगा। अतः अपनी बैंक शाखा का कोर बैंकिंग श्रेणी की होना सुनिश्‍चित करते हुये त्रुटि रहित आई०एफ०एस०सी० कोड एवं खाता संख्या की प्रविष्टि करें।
  • ऑनलाइन आवेदन–पत्र के साथ नियमावली के अनुसार वांछ्‍ति अभिलेखों की छाया–प्रतियाँ संलग्‍न करें तथा निर्धारित दिनांकों पर ही सेवायोजन कार्यालय में प्रस्‍तुत करें। आवेदन–पत्र प्राप्‍त करने के अवसर पर सेवायोजन कार्यालय द्वारा आपके अभिलेखों का मिलान उनकी मूल प्रति से किया जायेगा अतः समस्‍त अभिलेखों की मूल प्रतियाँ आवश्‍यक रूप से आपके साथ होनी चाहियें।
  • यदि आपके द्वारा आवेदन–पत्र का खण्‍ड–क भर कर संदर्भ संख्‍या प्राप्त कर ली गई है तो कृपया उसी संदर्भ संख्‍या के माध्‍यम से अपनी व्‍यक्‍तिगत सूचनाओं द्वारा अपनी पहचान प्रमणित करते हुए अपना आवेदन–पत्र खोलें।
क्रमांकदिनॉकसंक्षिप्त विवरणपरिपत्र/अभिलेख
131-05-2012विवाह के बाद उपनाम में हुए परिवर्तन के सम्बन्ध में।अवलोकन
231-05-2012सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.org पर 15 मार्च से पूर्व ऑनलाइन पंजीकरण के सम्बन्ध में।अवलोकन
331-05-2012माता–पिता अथवा सास–ससुर की मृत्यु की स्‍थिति में आय प्रमाणपत्र के सम्बन्ध में।अवलोकन
401-06-2012मूल निवास एवं आवेदक के परिवार की आय तथा आवेदक के माता एवं पिता अथवा सास एवं ससुर जैसी भी स्थिति हो, का आय प्रमाण–पत्र के संबंध में।अवलोकन
516-06-2012उत्‍तर प्रदेश बेरोजगारी भत्‍ता नियमावली 2012 – प्रथम संशोधनअवलोकन
623-07-2012उत्‍तर प्रदेश बेरोजगारी भत्‍ता नियमावली 2012 – द्वितीय संशोधनअवलोकन
713-08-2012उत्‍तर प्रदेश बेरोजगारी भत्‍ता नियमावली 2012 – तृतीय संशोधनअवलोकन
813-10-2012उत्‍तर प्रदेश बेरोजगारी भत्‍ता योजना 2012 के आवेदन पत्र आनलाइन/आफलाइन स्‍वीकार किये जाने के सम्‍बन्‍ध मेंअवलोकन


Note : Above details is published for information purpose. For authentication / confirmation, You need to contact concerned authority / department.




Saturday, September 1, 2012

Unemployed Allowance : 9 सितंबर को बंटेगा बेरोजगारी भत्ता


Unemployed Allowance : 9 सितंबर को बंटेगा बेरोजगारी भत्ता

लखनऊ। बेरोजगारी भत्ते का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नौ सितंबर को बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 का विधिवत उद्घाटन करेंगे। काल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में दस हजार बेरोजगारों को चेक से भत्ते का वितरण किया जाएगा। लखनऊ मंडल के अलावा आसपास के जिलों के बेरोजगारों को उद्घाटन समारोह के लिए बुलाया गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उद्घाटन के तुरंत बाद ही सभी जिलों के जिलाधिकारी या प्रतिनिधि भत्ते का चेक वितरित करेंगे। उद्घाटन के दिन जुलाई तक आवेदन करने वाले प्रदेश के 96000 बेरोजगारों को भत्ते का चेक दिया जाए

Unemployed Allowance : पंजीयन के अंतिम दिन उमड़ी भीड़



Unemployed Allowance : पंजीयन के अंतिम दिन उमड़ी भीड़

31st August was the Last Date to Register for 1st installment of Unemployed Allowance , And on this day a heavy crowd of unemployed is seen to register their name in employment exchange :

भत्ते की पहली किस्त के लिए 31 अगस्त तक आवेदन जमा कराए जाने हैं, जबकि एक सितंबर से दूसरी किस्त के लिए आवेदन कराए जाएंगे, जबकि पंजीकरण कराने की कोई तिथि निर्धारित नहीं है
*********************

 लखनऊ: बेरोजगारी भत्ते के लिए शुक्रवार को पंजीयन की अंतिम तिथि होने की वजह से सुबह से ही बेरोजगारों का लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में जमावड़ा लगा रहा। देर शाम तक 2245 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया जबकि 869 ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन जमा किया। सेवायोजन कार्यालय मे बेरोजगारों की कतारें लग गई थीं। आपाधापी में कई बेरोजगारों के दस्तावेज भी गुम हो गए। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि न होने की लाउड स्पीकर से घोषणा के बावजूद आवेदन करने वालों की कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही थी। भत्ते के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि होने की वजह से देर शाम तक बेरोजगारों का जमावड़ा लगा रहा। बेरोजगारों की संख्या को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अवैध स्टैंड का संचालन होने लगा। पांच से 10 रुपये की मनमानी वसूली को लेकर संचालकों और बेरोजगारों में कई बार झड़प भी हुई



******************************
News Analysis :
As in recent News , Unemployed Allowance going to distribute shortly and work will not be taken from Unemployed , A charm for Unemployed Allowance Registration is increased -
बेरोजगारी भत्ते पर पलटी मारते हुए यूपी सरकार ने कहा कि अब बेरोजगारों को भत्ते के बदले कोई काम नहीं करना होगा। सरकार ने बेरोजगारों को दिए जाने वाले भत्ते में एक बार फिर संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया है। बेरोजगारों को यह भत्ता सितम्बर माह से मिलना शुरू हो जाये

2nd Point is Age Limit Factor : -
पहले कहा गया कि 35 से 45 वर्ष के लोगों को भत्ता दिया जाएगा। उसके बाद आयु सीमा 25 से 35 की गयी, फिर यह सीमा 25 से 45 वर्ष की गयी। इसी बीच सरकार ने कहा था कि बेरोजगारी भत्ता के बदले काम लिए जाने की शर्त रखी गई थी लेकिन  उसे भी वापस लेने की घोषणा कर दी गई

However candidates will receive allowance in their bank account from -
अक्टूबर में मिलेगी बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त

सिर्फ राष्ट्रीय बैंक के चलेंगे खाते
भत्ते का भुगतान सीधे बेरोजगारों के राष्ट्रीय बैंकों के खाते में भेज दिया जाएगा। सहायक सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सहकारी और ग्रामीण बैंकों के खाते नहीं चलेंगे। हालांकि खबर है कि कई बेरोजगार महिलाओं के पति ने सहकारी या ग्रामीण बैंक का खाता अपने आवेदन पत्र में अंकित कर दिए हैं। उन्हें सुधार का मौका मिलेगा


News regarding registration in employment exchanges - http://www.jagran.com/uttar-pradesh/raebareli-9622143.html , http://www.amarujala.com/City/Raebareli/Raebareli-41626-129.html
http://www.amarujala.com/city/Hardoi/Hardoi-92930-37.html ,  http://navbharattimes.indiatimes.com/end-watches-to-wait-for-unemployment-allowance/articleshow/16078704.cms

Saturday, May 26, 2012

बेरोज़गारी भत्ता ………या …भीख



बेरोज़गारी भत्ता ………या …भीख




Article By - Om Dikshit on Jagran Blog


दूर-दर्शन पर …….
 कुछ वर्षों पहले तक …….
एक विज्ञापन आता था ……
शायद, आप को भी याद हो! इसमें यह दिखाया जाता था …….
एक हाथ से एक बच्चे को …….
एक सिक्का भीख के रूप में दिया जाता है ,और ……
उसी समय एक आवाज़ आती है…….’
आप ने इसे मदद तो ….ज़रूर किया ,
लेकिन , आप ने इसे हमेशा -हमेशा के लिए ……. भिखारी …. बना दिया .

इधर तो नहीं देखा ,इसलिए लगता है कि बंद हो गया .इसके दो कारण हो सकते हैं .एक तो यह कि ….भीख को राष्ट्रिय मान्यता दे दी गयी हो, या यह विज्ञापन सरकार या जनता को ….रास न आया हो.मुझे तो ऐसा लगता है कि ….और कुछ हो या न हो,……..भीख को राजनैतिक मान्यता ज़रूर दे दी गयी है . मेरे विचार से बिना किसी काम के किसी को पैसा या अन्य कुछ देना , सामने वाले को भीख देने के सामान है …….लेकिन किसी को किसी समारोह के अवसर पर …कुछ देना …..अंग्रेजी में …’.गिफ्ट’ कहा जाता है .हिंदी में …इसे …निमंत्रण ,या ………या सहायता ,दान या अनुदान कहा जा सकता है .यह भीख की श्रेणी में नहीं आता है क्योंकि यह एक ….शिष्टाचार में आता है ,और देने वाला भी ….शिष्टाचार के रूप में कभी न कभी लेता है.यह भी अंतर होता है कि……इसे ..सुन्दर से पैक ,लिफाफे या कहीं -कहीं ,कटोरे …..या प्लेट… या ट्रे…. में कुछ …..सौंप ,इलायची ,पान आदि को मेज़ पर रखकर ,बैठने वाले को दिया जाता है.इसे ….सामाजिक मान्यता मिल गयी है. कहीं आप……कटोरे….प्लेट …या…ट्रे ….से कुछ और तो मतलब नहीं लगा रहे हैं,या …साम्यता तो नहीं करने लगे? जो भी हो निश्चय ही ,भीख, दान ,अनुदान ,सहायता ,या शिष्टाचार…..सब अलग-अलग ,क्रिया या संज्ञा सर्वनाम है.
मैं बात कर रहा था,….उ.प्र. सरकार के ,बेरोज़गारी भत्ते का.भारत के संविधान में रोज़गार की बात कही गयी है.इसका राजनैतिक लाभ लेने के लिए ….बेरोज़गारी भत्ते की घोषणा की गयी.इसका लाभ…. सपा को मिला,और सरकार ने अपना वादा निभाया . सरकार ने कल आदेश भी जारी कर दिया. बेरोजगार भी अवश्य ही खुश हो गए होंगे……….प्यासे को ओस चाटने को जो मिल गया.लेकिन …मात्र एक हज़ार प्रति-माह.. याने कि लगभग ….तैंतीस रूपये प्रति दिन.जो कि योजना आयोग द्वारा…… कुछ माह पूर्व …..गरीबी-रेखा निर्धारित करने के लिए ,आवश्यक धनराशि के ……..बेहद करीब. श्रीमान मुख्य-मंत्री जी! आज…… भिखारी भी…… इससे ज्यादा पैसा पा जाता है. क्या यह……. शिक्षित -बेरोजगारों की मजबूरी का……. मजाक नहीं है? इस एक हज़ार रूपये प्रतिमाह के भत्ते की सार्वजनिक -घोषणा करके…अखबारों में बड़े-बड़े पन्नों पर प्रकाशन करवा के …….मुख्य-मंत्री जी ने…..हमारे देश के शिक्षित बेरोजगारों को ………भिखारियों के निगाह में भी गिरा दिया……जानते हैं …..आज जब मैंने एक भिखारी को …..भीख देने से यह कहकर मना किया कि……हट्ठे-कट्ठे हो ,पढ़े-लिखे होते तो कुछ काम मिल जाता…..उसने जबाब देकर मेरी बोलती बंद कर दी……..उसने कहा कि……हुज़ूर!! पढ़े -लिखों से ,ज्यादा कमाता हूँ…कम से कम …मैं हाथ तो फैलाता हूँ,………इसमें कम मेहनत नहीं लगती है.पढ़-लिखकर भी नौकरी नहीं मिलती तो……….. ,सरकार मुझे ……महीने का एक हज़ार देती.मैं रोज़ का …..सौ-डेढ़ सौ ………आप लोगों के आगे हाथ फैलाकर …पा जाता हूँ.दो हज़ार महीना……अपने बुरे दिनों के लिए ….बैंक में जमा भी कर लेता हूँ.
यह विचारणीय प्रश्न है कि ……….क्या सरकार के पास काम की कमी है? क्या सरकार ने सभी वर्षों से खाली पड़े पदों को भर दिया है?क्या सभी विद्यालयों में शिक्षको के पद भर दिए गए हैं? क्या सरकारी कार्यालयों में……चतुर्थ श्रेणी या तृतीय श्रेणी के लाखों पद खाली नहीं है?सभी विभागों में,नगर-निकायों में,….अधिकारियों ,इंजीनियरों या चिकित्सकों या ……..उनसे सम्बंधित…….. सभी पदों को भर दिया गया है?……….जी बिलकुल नहीं .आज सभी सरकारी कार्यालयों में, अस्पतालों में,सभी विभागों में ,विद्यालयों,महा-विद्यालयों ,विश्व-विद्यालयों में ……..केवल एक-तिहाई पदों पर ही ……लोग कार्यरत हैं.इससे सारे कार्य,विकास-कार्य अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहें हैं……..सरकार चाबुक चलाकर बचे कर्मचारियों,अधिकारियों से काम ले रही है.एक-एक अध्यापक ……दो सौ से तीन सौ बच्चों को पढ़ने के लिए मजबूर हैं……….काम की गुणवत्ता का अंदाज़ आप लगा सकते हैं….हर विभाग के लोगों को, अन्य कार्यों,…जैसे …चुनाव,जन-गणना,,,,,,.जाति-गणना,…..टीका-करण आदि कार्यों में भी लगाया जा रहा है,,,,,,,,उनके द्वारा भी केवल औपचारिकता निभाई जा रही है.कोई भी काम सही या पूरा नहीं हो रहा है.ऐसा नहीं है की सरकार के पास काम और योजनाओं की कमी है.
सरकार ने ,बेरोज़गारी भत्ते के लिए शर्त लगाईं है ,वह भी अजीब है.तीस वर्ष से चालीस वर्ष की आयु वालों को यह भत्ता दिया जाएगा,जो कम से कम हाई-स्कूल पास हैं.यह आंकड़ा नहीं दिया गया है कि…..इन नौ लाख ,भत्ता पाने वाले लोगों में ,कितने इंटर पास या अन्य योग्यता धारी हैं?सरकार के पास इनका ,आंकड़ा अवश्य होगा.सकारी नौकरियों के लिए ……सामान्य श्रेणी के लिय –३५,अन्य के लिए ४० वर्ष कि आयु सीमा निर्धारित है.अब.. सरकार के पास …..पद भी हैं और बेरोजगार भी ,तो भत्ता …….देने की बात कुछ समझ में नहीं आई.लगभग सारे विभाग ……कंप्यूटर से जुड़ गए हैं ,तो आवश्यकता केवल इस बात की है कि
योग्यता और पद तथा बेरोजगारों के व्योरे.कंप्यूटर में डाल दिए जायं,और योग्यता के अनुरूप , उन्हें आवश्यकतानुसार विभागों/ब्लाकों/ग्रामपंचायतो/नगर-निकायों से सम्बद्ध कर दिया जाय,जहाँ उनकी योग्यता और दक्षता के अनुसार कार्य लिया जाय.
सरकार की घोषणा के अनुसार ही, पूर्व-वर्ती सरकार के ………२६ ड्रीम-प्रोजेक्ट बंद कर दिए गए और इससे ….चार हज़ार आठ सौ इकसठ करोड़ की धनराशि बच गयी.इस धनराशि को अन्य आवश्यक परियोजनाओं या अवशेष ३६ प्रोजेक्ट में लगाया जाना है. सरकार चाहे तो .नौ लाख बेरोजगारों से काम लिया जाय और उन्हें चार गुना ……मजदूरी या वेतन ,चाहे जिस नाम से हो, दिया जा सकता है.आगे होने वाली नियुक्तियों में, योग्यता या परीक्षा के आधार पर ,उन्हें समायोजित कर दिया जाय.यह सही है कि इसमें कोई आयोग की रिक्तियां नहीं होंगी.तब तक इन्हें……….कार्य-मित्र या कार्य-सहायक….का नाम दिया जाय.इनके कार्य का …..त्रैमासिक मूल्यांकन ….किया जाय और आगे का पारिश्रमिक या वेतन उसी के अनुसार दिया जाय.,ताकि वह भी इसे भीख न समझें और सम्मान जनक जीवन जी सके.

जहाँ तक कार्य का प्रश्न है, यदि इन्हें……जनगणना, जाति-गणना, टीका करण ,राजस्व-सूचना संकलन ,वसूली, बिजली-चोरी रोकने ,या गाँव में किसी भी प्रकार की ग्रामीणों की सहायता करने, वृक्षारोपण या उसके संरक्षण का कार्य,जलाशयों के रख-रखाव ,किसान-सेवक के रूप में किसानो की सहायता या अनपढ़ों का सहयोग ,विधवाओं या वृद्धों की सहायता अथवा इसी तरह के अन्य कार्यों के लिए लगा दिया जाय,
तो अध्यापकों,कर्मचारियों का समय भी बचेगा और इन्हें कार्य करने की आदत भी पड़ेगी.अन्यथा ,इनकी कार्य करने की आदत हमेशा के लिए छूट जायेगी.और हमेशा के लिए………बिना काम के पैसा पाने के आदती हो जायेंगे,……और…..दूर दर्शन के उस विज्ञापन को …….जीवंत होने में देर नहीं लगेगी.इससे एक बात और होगी कि…….जो रंग लगाकर……नीलः श्रिगालह बने हैं,पकड़े जायेंगे अथवा …….मैदान छोड़ कर भाग लेंगे. जय हिंद! जय भारत!!


Article Published on - Jagran Blog By Mr. Om Dikshit

Unemployed Allowance : भत्ते की जटिल प्रक्रिया से बेरोजगार निराश



Unemployed Allowance : भत्ते की जटिल प्रक्रिया से बेरोजगार निराश


पूराघाट (मऊ) : तीस वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके युवाओं की रोजगार पाने की आस कम होने के साथ ही बेरोजगारी भत्ता पाने की उम्मीद भी धराशाई होने लगी है। इंटरनेट पर बेरोजगारी भत्ते के लिये जारी किये गये आवेदन पत्र की झलक देखते ही बेरोजगारों के माथे से पसीने टपकने लगे हैं

जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण के वक्त बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर दिखने वाला उत्साह अब काफूर हो चला है। आलम यह है कि भत्ते की जटिल प्रक्रिया से निराश होकर बेरोजगार साइबर कैफे से बगैर फार्म भरे ही वापस लौट जा रहे हैं। इससे कैफे संचालकों की कमाई की उम्मीद को भी धक्का लगा है। शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों बेरोजगार अभ्यर्थी कोपागंज नगर पंचायत स्थित इंटरनेट केन्द्रों पर पहुंचे। आवेदन पत्र सामने खुलते ही उसे ग्यारह पृष्ठों में देख आवेदकों को दिन में ही तारे दिखने लगे। आवेदन की सभी शर्तो को पूरा करने में उन्हें काफी चक्कर लगाने पड़ेंगे। महज आवेदन पत्र देखकर ही अधिकांश बेरोजगार भरे बगैर ही वापस लौट गये। वे सूबे की नई सरकार को कोसते नजर आए। भत्ते के आवेदन पत्र को देखकर चकराए लालचंद यादव ने कहा कि सरकार को कागजी औपचारिकताएं कम करनी चाहिये। अखिलेश कुमार ने कहा कि भत्ते की राह में अफसरशाही और बाबूगिरी की बड़ी पेंच है। कई तरह के प्रमाण पत्र बनवाने में बेरोजगारों को हर कदम पर पूजा चढ़ानी होगी। आय, जाति, व निवास प्रमाण पत्र बनवाने में भी पेंच ही पेंच है। विनोद, एकलाख, वसीम, धरमू, विद्यासागर, पीयूष आदि युवकों ने युवा मुख्यमंत्री से भत्ता पाने की प्रक्रिया आसान करने की अपील की


News : Jagran (25.5.12)

Friday, May 11, 2012

Unemployed Allowance UP : यूपी में 30 से 40 साल के बेरोजगारों को ही मिलेगा भत्ता



Unemployed Allowance UP : यूपी में 30 से 40 साल के बेरोजगारों को ही मिलेगा भत्ता


लखनऊ। चुनाव से पहले बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते की आस दिलाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने वादे से बदल गए है। यूपी कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार सभी बेरोजगारों को भत्ता नहीं देगी। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 30 से 40 साल की उम्र के लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और इसके लिए कम से कम हाई स्कूल पास होना जरूरी होगा। 

सूत्रों के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता देने के लिए तैयार की गई गाइड लाइन में 15 मार्च तक पंजीकृत और न्यूनतम हाईस्कूल पास उन बेरोजगारों को ही भत्ता मिलेगा जिनकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच होगी। यही नहीं भत्ता पाने वाले बेरोजगारों की पत्नी सहित वार्षिक आय 36 हजार सालाना निर्धारित की गई है,जबकि माता-पिता को मिलाकर 1.5 लाख वार्षिक आय वाले परिवार के बेरोजगारों को भी भत्ता पाने की श्रेणी में रखा गया है। 

सभी पात्र बेरोजगारों को निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व आयु प्रमाण पत्र के साथ ही मनरेगा या ऎसी ही किसी भी योजना से लाभ न लेने का शपथ पत्र भी देना होगा। बेरोजगारों भत्ता पाने वालों से उनकी योग्यता के अनुसार काम भी लिया जा सकेगा।
****************

सूत्रों के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता देने के लिए तैयार की गई गाइड लाइन में 15 मार्च तक पंजीकृत और न्यूनतम हाईस्कूल पास उन बेरोजगारों को ही भत्ता मिलेगा जिनकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच होगी। यही नहीं भत्ता पाने वाले बेरोजगारों की पत्‍‌नी सहित वार्षिक आय 36 हजार सालाना निर्धारित की गई है,जबकि माता-पिता को मिलाकर 1.5 लाख वार्षिक आय वाले परिवार के बेरोजगारों को भी भत्ता पाने की श्रेणी में रखा गया है।
सभी पात्र बेरोजगारों को निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व आयु प्रमाण पत्र के साथ ही मनरेगा या ऐसी ही किसी भी योजना से लाभ न लेने का शपथ पत्र भी देना होगा। बेरोजगारों भत्ता पाने वालों से उनकी योग्यता के अनुसार काम भी लिया जा सकेगा।
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इसके अलावा विधानसभा का बजट सत्र बुलाये जाने, ग्रेटर नोएडा के नजदीक जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव निरस्त करने, आगरा से लखनऊ तक इको फ्रेंडली आठ लेन के एक्सप्रेस वे बनाने जैसे प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

ऑन लाइन जमा होगा आवेदन ( Online Form Submission)
बेरोजगारी भत्ता पाने की अर्हता रखने वाले बेरोजगारों को एक बार फिर से आवेदन करना होगा। सभी सेवायोजन कार्यालय में सीधे भी आवेदन जमा किया जाएगा। आवेदन के प्रारूप को लेकर अधिकारियों में अभी मंथन चल रहा है।
Eligible candidates for Unemployed Allowance shall have to apply again. Form can be directly submitted to Employment Exchanges. Application format is under process.
(For more information contact relevant authority)

बेरोजगारी भत्ते के लिए प्रदेश सरकार ने 1105 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। 1080 करोड़ रुपये में 9.5 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा जबकि शेष करीब 25 करोड़ में प्रदेश के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों की सूरत बदली जाएगी। कंप्यूटर व फर्नीचर के साथ ही अन्य संसाधनों में बजट का इस्तेमाल किया जाएगा।


Thursday, April 12, 2012

Unemployed Allownace / Training for 5th & 8th Class Pass Candidates , Huge Crowd collected in Lucknow



पांचवीं व आठवीं पास बेरोजगारों की कतार
(Unemployed Allownace / Training for 5th & 8th Class Pass Candidates , Huge Crowd collected in Lucknow )

लखनऊ, 11 अप्रैल (जागरण संवाददाता) : बेरोजगारी भत्ते की आस में लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में छह मार्च से बढ़ी भीड़ 31 मार्च को थम गई। आठ अप्रैल को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग की ओर से पांचवीं व आठवीं पास पंजीकृत बेरोजगारों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर निजी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी देने का एलान क्या किया कि कार्यालय पर अचानक भीड़ बढ़ने लगी है। बेरोजगारी भत्ते के साथ नौकरी देने के सरकार के एलान के बाद बेरोजगारों में नौकरी पाने की आस बढ़ गई। नतीजा यह है कि सेवायोजन कार्यालय पर जो भीड़ थमने लगी है उसमें एक बार फिर इजाफा होने लगा है। बुधवार को एक बार फिर सुबह से ही कार्यालय में पांचवी व आठवीं पास बेरोजगारों की लंबी कतारें लग गई थीं। पंजीकरण के साथ ही नौकरी के लिए आवेदन पत्र जमा करने वालों की दिनभर लाइन लगी रही। देर शाम तक 989 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया जबकि करीब 300 छात्रों ने नौकरी के लिए आवेदन पत्र जमा किए। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी पीके पुंडीर ने बताया कि राजधानी के अलावा अन्य जिलों के बेरोजगार भी आवेदन जमा कर रहे हैं। प्रदेश के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत पांचवीं व आठवीं पास बेरोजगार कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है


News : Jagran (12.4.12)

Monday, April 9, 2012

Unemployed Allowance UP : बेरोजगारी भत्ते को उमड़ी भीड़ तो उड़े अखिलेश के होश!



 बेरोजगारी भत्ते को उमड़ी भीड़ तो उड़े अखिलेश के होश!




नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते के वादे ने समाजवादी पार्टी को सत्ता तक तो पहुंचा दिया, लेकिन ये वादा अब सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है। रोजगार दफ्तरों में उमड़ी भारी भीड़ ने अखिलेश सरकार के होश उड़ा दिए हैं।
सरकार को पता है कि उसका खजाना इतना बोझ बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। ऐसे में कोई ऐसी राह तलाशी जा रही है जिससे कम से कम लोगों को बेरोजगारी भत्ता देना पड़े। इसलिए सरकार कोई ऐसा रास्ता निकालना चाह रही है जिससे उसको कम लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता देना पड़े।
कानपुर की रहने वाली नूरजहां बेरोजगार हैं। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता पाने की उम्मीद में समाजवादी पार्टी को वोट दिया था। सरकार बनी तो इनकी उम्मीदों के भी पंख लग गए। लेकिन अब ये मायूस है। यूपी सरकार बेरोजगारी भत्ता देने का जो मसौदा तैयार कर रही है, उसके मुताबिक नूरजहां का नाम भत्ता पाने वालों की लिस्ट से कट सकता है।


दरअसल बेरोजगारों की भारी भीड़ और सरकारी खजाने की हालत को देखते हुए यूपी सरकार परेशान है। उसकी चिंता है कि ये वादा कैसे पूरा किया जाए कि सूबे की अर्थव्यवस्था पटरी से ना उतरे। आला अफसरों के बीच माथापच्ची जारी है। एक राय ये है कि बेरोजागारी भत्ता उन्ही को दिया जाए जिनकी उम्र 35 से 45 साल के बीच हो।
गरीबी रेखा के नीचे बसर करने का सुबूत यानी बीपीएल कार्ड भी लाखों बेरोजगारों और भत्ते की राह में रोड़ा बन सकता है। दरअसल, सरकार बेरोजगारी भत्ते के लिए बीपीएल कार्ड को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है।
बेरोजागारी भत्ता पाने के लिए जिलों के रोजगार कार्यालयों पर अभी भी भीड़ जुट रही है। यहां पंजीकरण कराने वाले हर बेरोजगार को उम्मीद है कि उसे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। फिर वो चाहे 25 साल का हो या 45 से ज्यादा।
जाहिर है, वादे से मुकरने पर सरकार को भारी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि समाजवादी पार्टी का दावा है कि वादा किया है तो निभाएंगे भी। बहरहाल, सरकार ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर अभी किसी नीति पर मुहर नहीं लगाई है। लेकिन, इस मुद्दे पर उसकी रफ्तार इतनी धीमी है कि लोगों का संदेह बढ़ रहा है। इस कसौटी पर खरी ना उतरी तो सरकार की फजीहत होना तय है।


News : iBN Live (4.4.12)

Friday, March 30, 2012

UNEMPLOYED ALLOWANCE : Work should be done to get Unemployed Allowance


बेरोजगारी भत्ते के बदले करना होगा काम!
(UNEMPLOYED ALLOWANCE : Work should be done to get Unemployed Allowance )

So many people are running to register their name in employment exchange. But many of them can disappointed now to see the criteria to get UNEMPLOYED ALLOWANCE.

लखनऊ, 29 मार्च : बेरोजगारी भत्ता हासिल करने वालों को काम भी करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बेरोजगारी भत्ता की चाह रखने वाले अपात्रों की छंटनी की जा सके। योजना को फिलहाल मुख्यमंत्री के स्तर से अनुमति मिलनी बाकी है, लेकिन पूरा खाका तय कर लिया गया है। योजना है कि बेरोजगारों से वही काम लिया जाए जो उसकी काबलियत के अनुरूप हो और उतना काम लिया जाए जिससे भत्ते की भरपाई की जा सके। बेरोजगारी भत्ते को लेकर सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या अपात्रों को रोकने की है। अपात्र का आशय ऐसे लोगों से है जो कहीं छोटी-मोटी निजी स्तर की नौकरियां कर रहे हैं, लेकिन बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है। जो व्यवस्था की जा रही है, उसे इस तरह से समझा जा सकता है। शपथ पत्र से भी रुकेगी भीड़ : भत्ता लेने वालों को इस बात का शपथ पत्र भी देना होगा कि वह पूरी तरह बेरोजगार हैं और उनकी आय का कोई भी साधन नहीं है। साथ ही वह भत्ते के बदले शासन के तय कार्यो को करने के लिए सहमत हैं। हाईस्कूल पास होना जरूरी : 35 वर्ष से अधिक उम्र के उन्हीं बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा, जो कम से कम हाइस्कूल पास होंगे। यह भी तय हो चुका है कि भत्ता उनको नहीं दिया जाएगा जो मनरेगा या सरकार की किसी स्वरोजगार योजना का लाभ पा रहे होंगे। परिवार की भी आर्थिक स्थिति होगी तय : भत्ते के लिए तय की जा रही नियमावली में इसका प्रावधान किया जा रहा है कि केवल उन्हीं बेरोजगारों को ही भत्ता दिया जाएगा, जिनके परिवारों की वार्षिक आय शहरों में 26000 रुपये और गांवों में 20000 रुपये से कम होगी। परिवार में अगर एक से अधिक बेरोजगार होंगे तो उन सभी को भत्ता मिलेगा। अधिकतम उम्र पर पसोपेश : भत्ते को लेकर पेचीदा मसला बेरोजगारों की अधिकतम आयु को लेकर है। सपा ने चुनाव घोषणा पत्र में कहा है कि 35 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके बेरोजगार नौजवानों के लिए भत्ते की व्यवस्था होगी। अब सरकार को यह तय करना है कि 35 से ऊपर किस उम्र तक के लोगों को नौजवान माना जाये। फिलहाल इसे 45 साल तक रखने पर विचार चल रहा है। दूसरी राय यह भी है कि इसे 60 साल रखा जाए।

News : Jagran (30.3.12)

Thursday, March 15, 2012

UP Cabinet Approved - Unemployed Allowance, Laptop, Tablate

यूपी में बेरोजगारी भत्ते पर कैबिनेट की मुहर
(UP Cabinet Approved - Unemployed Allowance, Laptop, Tablate )

मुख्यमंत्री बनते ही अखिलेश ने निभाया वादा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता एक हजार रुपये महीना देने व 12वीं पास छात्रों को लैपटाप व दसवी पास छात्रों को टेबलेट देने के फैसले को मंजूरी दे दी गई।
इससे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी सरकार अपने चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है।


मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब तक हम दूसरों पर आरोप लगाते रहे हैं, अब यह हमारी जिम्मेदारी है।
विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देने के लिए जनता के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत देकर जनता ने हमें बहुत सी बुराइयों से बचा लिया है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करे।
प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने के वादे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का संकल्प जताते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन की भीड़ देखकर प्रदेश में छुपी हुई बेरोजगारी सामने आई है। प्रदेश में सपा को मिले पूर्ण बहुमत को जनता को मिली आजादी बताते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र खुशी मना रहा है। यह जनता के लिए राहत की बात है, क्योंकि पिछली सरकार के कार्यकाल में बहुत सी पाबंदियां थीं।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान सपा लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए कोशिश करती रही। इस दौरान प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ गया और भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं टूट गईं। अखिलेश ने हर कीमत पर लोकतंत्र की रक्षा करने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार की परंपरा को पुनर्जीवित किया जाएगा।

Friday, March 9, 2012

Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange



रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार
(Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange )

मेरठ : सूबे में सपा की बहुमत वाली सरकार आने के बाद बेरोजगार युवकों के सपने तैरने लगे हैं। पिछले साल सपा की सरकार में पांच सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता पाने वाले से लेकर पहली बार भत्ते की कतार में खड़े बेरोजगार युवकों की भीड़ शुक्रवार को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय पर दिखी। सभी इस उम्मीद में हैं कि रजिस्ट्रेशन के बाद नई सरकार उन्हें एक हजार रुपये महीने का भत्ता देगी।
दो दिन (बुधवार, गुरुवार) होली की छुट्टी के बाद शुक्रवार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय का आफिस खुला। उसके साथ ही बेरोजगार युवक और युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गए। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन चला। कार्यालय 10 मार्च को माह का द्वितीय शनिवार होने और 11 मार्च को रविवार होने की वजह से बंद रहेगा। सोमवार (12 मार्च) को खुलेगा। ऐसे में एक दिन कार्यालय खुलने पर शाम तक हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कुछ पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके थे, वे रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने पहुंचे।
--------
इंसेट
कतार में 70 हजार बेरोजगार
जिले में फरवरी 2012 तक करीब 70 हजार से अधिक युवक-युवतियों के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हैं। पूर्व सरकार में रोजगार कार्यालय में एक दिन में कभी कभार कोई रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचता था, उसमें भी अधिकांश वही लोग पहुंचते थे, जिनके पास कोई टेक्निकल डिग्री, डिप्लोमा था जो यह मानकर रजिस्ट्रेशन कराते थे, कहीं से उन्हें बुलावा आ जाएगा। सरकार बदलते ही, सामान्य डिग्री यानी की बीए, एमए करने वाले युवक युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने लगे हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएन लाल ने बताया कि इस सीजन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यह पहली भीड़ है।
ये कैसा आनलाइन
रोजगार कार्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू तो हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कार्यालय जाना पड़ रहा है। डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सेवायोजन डॉट ओआरजी साइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रोजगार कार्यालय में आना पड़ रहा है
भत्ते का क्या करोगे
-सिसौली के अनुज ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के फार्म भरने का खर्च आ जाएगा।
- पल्लवपुरम के राकेश ने कहा मोबाइल और पेट्रोल का खर्चा निकलेगा।
-गगोल के साजिद का कहना है कि बेटी के पढ़ाई का खर्चा निकल जाएगा।
- न्यू मोहनपुरी की नजमा ने कहा पोस्ट आफिस में आरडी खोल दूंगी।

News : Jagran (09.03.12)
***********

भत्ते के लिए फिर खाई 'चोट'



कानपुर, नगर प्रतिनिधि : सेवायोजन कार्यालय में फिर वही नजारा देखने को मिला जैसा सोमवार को था। अभ्यर्थियों ने बेरोजगारी भत्ते की आस में लाठी खाई। भगदड़ में महिलाएं एक-दूसरे पर गिर पड़ीं। किसी का मोबाइल गायब हुआ तो किसी के प्रमाणपत्र खो गए। पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की के बीच बेरोजगारों ने पंजीकरण भी कराया।

Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange



रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार
(Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange )

मेरठ : सूबे में सपा की बहुमत वाली सरकार आने के बाद बेरोजगार युवकों के सपने तैरने लगे हैं। पिछले साल सपा की सरकार में पांच सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता पाने वाले से लेकर पहली बार भत्ते की कतार में खड़े बेरोजगार युवकों की भीड़ शुक्रवार को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय पर दिखी। सभी इस उम्मीद में हैं कि रजिस्ट्रेशन के बाद नई सरकार उन्हें एक हजार रुपये महीने का भत्ता देगी।
दो दिन (बुधवार, गुरुवार) होली की छुट्टी के बाद शुक्रवार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय का आफिस खुला। उसके साथ ही बेरोजगार युवक और युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गए। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन चला। कार्यालय 10 मार्च को माह का द्वितीय शनिवार होने और 11 मार्च को रविवार होने की वजह से बंद रहेगा। सोमवार (12 मार्च) को खुलेगा। ऐसे में एक दिन कार्यालय खुलने पर शाम तक हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कुछ पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके थे, वे रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने पहुंचे।
--------
इंसेट
कतार में 70 हजार बेरोजगार
जिले में फरवरी 2012 तक करीब 70 हजार से अधिक युवक-युवतियों के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हैं। पूर्व सरकार में रोजगार कार्यालय में एक दिन में कभी कभार कोई रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचता था, उसमें भी अधिकांश वही लोग पहुंचते थे, जिनके पास कोई टेक्निकल डिग्री, डिप्लोमा था जो यह मानकर रजिस्ट्रेशन कराते थे, कहीं से उन्हें बुलावा आ जाएगा। सरकार बदलते ही, सामान्य डिग्री यानी की बीए, एमए करने वाले युवक युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने लगे हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएन लाल ने बताया कि इस सीजन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यह पहली भीड़ है।
ये कैसा आनलाइन
रोजगार कार्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू तो हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कार्यालय जाना पड़ रहा है। डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सेवायोजन डॉट ओआरजी साइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रोजगार कार्यालय में आना पड़ रहा है
भत्ते का क्या करोगे
-सिसौली के अनुज ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के फार्म भरने का खर्च आ जाएगा।
- पल्लवपुरम के राकेश ने कहा मोबाइल और पेट्रोल का खर्चा निकलेगा।
-गगोल के साजिद का कहना है कि बेटी के पढ़ाई का खर्चा निकल जाएगा।
- न्यू मोहनपुरी की नजमा ने कहा पोस्ट आफिस में आरडी खोल दूंगी।

News : Jagran (09.03.12)
***********

भत्ते के लिए फिर खाई 'चोट'



कानपुर, नगर प्रतिनिधि : सेवायोजन कार्यालय में फिर वही नजारा देखने को मिला जैसा सोमवार को था। अभ्यर्थियों ने बेरोजगारी भत्ते की आस में लाठी खाई। भगदड़ में महिलाएं एक-दूसरे पर गिर पड़ीं। किसी का मोबाइल गायब हुआ तो किसी के प्रमाणपत्र खो गए। पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की के बीच बेरोजगारों ने पंजीकरण भी कराया।

Tuesday, March 6, 2012

Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious

अफवाहों से बढ़ी भीड़, पुलिस ने चटकायीं लाठियां
(Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious)

बंद रहेगा सेवायोजन कार्यालय अब 12 से होगा पंजीयन -
उन्नाव, जागरण संवाददाता : अभी न तो प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तय है और न ही कौन सी योजना लागू होगी इसका कुछ अता-पता। लेकिन सेवायोजन कार्यालय के बाहर का नजारा कुछ ऐसा है कि माने चुनावी घोषणा पत्रों में न होकर शासनादेश आ गया हो। बस पंजीयन कराया और लो मिल गया बेरोजगारी भत्ता। इन्ही अफवाहों का असर है कि सेवायोजन कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी है। हर कोई किसी भी दशा में तत्काल पंजीकरण कराने को कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई भोर पहर से ही आकर पंजीकरण कराने को लग जाता है तो कोई पूरे परिवार के साथ खाना पानी लेकर वहां पहुंच रहा है।

सोमवार को सेवायोजन कार्यालय के बाहर भारी भीड़ उमड़ी क्योंकि लोगों में तरह तरह की अफवाह थी कि होली के पहले जिनका पंजीयन हो गया उन्हीं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता। आज अंतिम तिथि इसके बाद पंजीयन नहीं होगा। इन्हीं अफवाहों के कारण पंजीकरण कराने वाली की भीड़ कुछ इस अंदाज में उमड़ी कि सारा नजारा देखते ही बना। इस बीच पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
वैसे भी सोमवार को भी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या पंजीयन कराने को लेकर दो गुनी थी। इसी कारण से इसी बीच पुलिस को कई चक्रों में अपनी लाठी को चटकाना पड़ा। इस बीच कई महिलाओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
======================
कई युवतियां गर्मी और भीड़ के चलते हुई बेहोश
उन्नाव: सोमवार को सेवायोजन कार्यालय में भीषण उमड़ी। दूसरी तरफ अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम का तापमान भी काफी अधिक करा। इसी सब के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी और भीड़ के कारण सोमवार को पंजीयन कराने के लिए आयी तीन युवतियां बेहोश होकर वहीं मैदान में गिर पड़ी। जिन्हें बाद में सेवायोजन अधिकारी ने अंदर बैठा कर पानी आदि दिया और उनका काम भी जल्दी करा घर विदा कर दिया।
===================
अफवाहों के चलते हुआ रिकार्ड पंजीयन
उन्नाव: सोमवार को सेवायोजन कार्यालय में अफवाहों के कारण भारी भीड़ उमड़ी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुरुषों के 579 पंजीयन हुए जबकि महिलाओं में 1070 पंजीयन हुए। इससे पहले एक दिन में 13 सौ से अधिक पंजीयन अब तक नहीं हुए हैं।
====================
बंद रहेगा सेवायोजन कार्यालय अब 12 से होगा पंजीयन
उन्नाव: जिला सेवायोजन अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस बल न मिलने के कारण पंजीयन कार्य बंद रहेगा। इसके बाद होली का अवकाश होगा। जिसे देखते हुए अब पंजीकरण कार्य 12 मार्च से पुन: शुरु किया जायेगा।


News : Jagran ( 5.3.12)

Monday, March 5, 2012

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Many candidates are wandering here and there to search Sewa Yojan Karyalay (Employment Exachange of UP)

Here on this Blog Portal , You Found All Details -
उत्तर प्रदेश के सेवायोजन दफ्तरों से मुंह मोड़ चुके बेरोजगार अब चुनावी घोषणा पत्रों में बेरोजगारी भत्ते के ऐलान के बाद पंजीकरण कराने के लिए उमड़ने लगे हैं।बेरोजगारी भत्ते के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट पाने की उम्मीद में इंटरमीडिएट पास कर चुके लड़के लड़कियां भी रोजगार दफ्तरों में अपना नाम दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। भीड़ कम करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।शुक्रवार को ऑन लाइन प्रक्रिया का परीक्षण भी पूरा हो गया। बेरोजगार अपने कंप्यूटर या साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे

Read Completely , And Visit ONLINE WEBSITE TO REGISTER


Wednesday, February 29, 2012

Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange

सेवायोजन कार्यालय पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़(Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange)

अंबेडकरनगर, सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन कराने के लिए बेरोजगारों की जुट रही भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। गत एक सप्ताह से कार्यालय पर बेरोजगार पंजीयन करा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंगलवार को पंजीयन के लिए शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच हजार लोगों ने पंजीयन के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा किया। भीड़ से कार्यालय पर अव्यवस्था फैली रही।

Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli

भत्ता की आस में 3400 बेरोजगार पंजीकृत
(Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli )

चंदौली: नेताओं के चुनावी वायदों का सबसे ज्यादा असर रोजगार दफ्तर में देखने को मिल रहा है यहां लगातार बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस में हर रोज सैकड़ों शिक्षित युवक व युवतियां दफ्तर खुलने से पूर्व ही पंजीयन कराने लिए रोजगार दफ्तर पहुंच डेरा डाल दे रहे हैं। नेताओं की घोषणा के बाद से अब तक इस दफ्तर में 3400 बेरोजगार पंजीयन करा चुके हैं।